कैबिनेट विस्तार की संभावना : यूपी सरकार में मंत्री बनेंगे ओमप्रकाश राजभर? शाह से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

UP Times | ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह से की मुलाकात

Jan 04, 2024 17:34

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह से मुलाकात की है। इसके साथ ही राजभर को मंत्री बनाए जाने की अटकलें तेज हो गई। माना जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद यूपी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।

Short Highlights
  • अमित शाह से मिले ओम प्रकाश राजभर
  • मंत्री बनाए जाने की लगने लगी अटकलें
  • जल्द हो सकता है यूपी सरकार का कैबिनेट विस्तार
New Delhi: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और जहूराबाद से विधायक ओम प्रकाश राजभर के उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राजभर ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके पहले ऐसी चर्चा थी कि मंत्री न बनाए जाने से राजभर नाराज चल रहे हैं। वहीं राजभर के अलावा दारा सिंह चौहान ने भी शाह से मुलाकात की है।

14 जनवरी के बाद हो सकता है मंत्रीमंडल विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो 14 जनवरी के बाद किसी भी दिन यह विस्तार हो सकता है। वहीं इन दो दिग्गजों की गृहमंत्री से मुलाकात के बाद इस कयासों को बल भी मिल गया। आपको बता दें कि पिछले 6 महीने से योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने का दावा कर रहे थे।

योगी और नड्डा से भी मिल चुके हैं राजभर
शाह से पहले ओम प्रकाश राजभर ने जेपी  नड्डा से भी मुलाकात की थी। तब माना जा रहा था कि वह मंत्री न बनाए जाने को लेकर अपनी नाराजगी जताने पहुंचे थे। वहीं राजभर 22 दिसंबर को सीएम योगी से भी मिले थे। इस दौरान उनके बेटे अरविंद राजभर भी साथ थे।

Also Read