इस साल की शुरुआत में ही रोजाना औसतन 7,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दो सालों की तुलना में क्रमश: 113.7% और 60.9% अधिक हैं। तो आइए अब जानते हैं कि साइबर जालसाज कैसे, किन तरीकों से लोगों को फंसा सकते हैं। यहां चार मुख्य तरीके दिए गए हैं जिनसे फिशिंग अटैक (साइबर क्राइम) किया जा सकता है...