WhatsApp का नया अपडेट : अब स्टेटस में लोगों को कर सकेंगे टैग, री-शेयर का भी होगा ऑप्शन

UPT | WhatsApp

Oct 04, 2024 15:59

मेटा स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने स्टेटस फीचर में दो नए अपडेट पेश किए हैं। अब उपयोगकर्ता WhatsApp स्टेटस में किसी को टैग कर सकते हैं और किसी अन्य के स्टेटस को री-शेयर भी कर सकते हैं...

National Desk : व्हाट्सऐप अब इंस्टाग्राम और फेसबुक से पीछे नहीं रहेगा, जो फीचर्स आप इन ऐप्स पर देखते और इस्तेमाल करते हैं, वहीं अब WhatsApp पर कर पाएंगे, क्योंकि व्हाट्सएप में हर दिन नया बदलाव हो रहा है। नए अपडेट की बात करें तो यूजर अब अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही लोगों को टैग कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें- YouTube Shorts Update : अब 60 सेकेंड नहीं, 3 मिनट तक के शॉर्ट्स बना सकेंगे क्रिएटर्स, मेटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

स्टेटस में लोगों को कर सकेंगे टैग
मेटा स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने स्टेटस फीचर में दो नए अपडेट पेश किए हैं। अब उपयोगकर्ता WhatsApp स्टेटस में किसी को टैग कर सकते हैं और किसी अन्य के स्टेटस को री-शेयर भी कर सकते हैं। यह नया फीचर धीरे-धीरे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।



प्राइवेट तौर पर कर सकेंगे टैग
इन अपडेट्स के साथ WhatsApp स्टेटस इंस्टाग्राम स्टोरी के समान हो गया है, लेकिन इसमें एक खासियत यह है कि आप प्राइवेट तौर पर किसी को टैग कर सकते हैं। इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति को टैग किया जाएगा, वही उसे देख सकेगा और अन्य उपयोगकर्ताओं को इसकी जानकारी नहीं होगी।

ये खबर भी पढ़ें- Microsoft Copilot : माइक्रोसॉफ्ट कोपाइलट मे आया नए इंटरफेस और AI प्लेटफॉर्म, चुटकियों में मिलेगी दुनिया की जानकारी

अगले सप्ताह तक उपलब्ध होगा फीचर
एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यदि कोई आपको अपने स्टेटस में टैग करता है, तो आप उसे अपने स्टेटस में भी री-शेयर कर सकते हैं। यह सुविधा पहले से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। WhatsApp ने इस नए फीचर की जानकारी अपने ब्लॉग पर साझा की है। वर्तमान में, यह अपडेट कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया गया है, लेकिन अगले सप्ताह तक इसे सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।

Also Read