वीआईपी कैंप बढ़ाएंगे महाकुंभ की शोभा : योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए भव्य इंतजाम, राजमहलों को देंगे मात

UPT | वीआईपी कैंप

Nov 26, 2024 21:40

योगी सरकार के निर्देश पर प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार का महाकुंभ पूरी तरह से दिव्य, नव्य और भव्य होगा। मेला क्षेत्र में 07 अखाड़ों का घेरा बनाकर तैयार किया गया है। इसके अलावा, 09 वीआईपी कैम्प भी बनाए जा रहे हैं।

Short Highlights
  • पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण बनेंगे वीआईपी कैंप
  • मेला क्षेत्र में 7 अखाड़ों का घेरा बनाकर तैयार किया गया
  • मजबूत और आकर्षक कैंप के निर्माण में आई तेजी
Prayagraj News : योगी सरकार के निर्देश पर प्रयागराज में महाकुंभ 2025 को लेकर अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार का महाकुंभ पूरी तरह से दिव्य, नव्य और भव्य होगा। मेला क्षेत्र में 07 अखाड़ों का घेरा बनाकर तैयार किया गया है, और 09 थाने और 05 चौकियों के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। इसके अलावा, 09 वीआईपी कैम्प भी बनाए जा रहे हैं, जो राजमहलों की भव्यता को भी मात देंगे। इन कैम्पों में 14/28 फीट के आकर्षक कमरे होंगे, जिनमें हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा।

100 फीट लंबे प्रवेश द्वार की योजना
महाकुंभ में देश-विदेश से करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इस बार के महाकुंभ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांस्कृतिक दृष्टि से अविस्मरणीय बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत, श्रद्धालुओं को मेले के प्रवेश द्वार पर ही अद्भुत दृश्य देखने को मिलेंगे। यहां 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार बनाए जाएंगे, जो भारतीय सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रदर्शित करेंगे। इसके साथ ही, वीआईपी कैम्प महाराजा टेंट स्टाइल में तैयार किए जा रहे हैं, जो पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बनेंगे।


मजबूत और आकर्षक कैम्प के निर्माण में तेजी
महाकुंभ के लिए संतों और श्रद्धालुओं के कैम्प बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इन कैम्पों के निर्माण में स्टील के फ्रेम और लोहे की पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि इनकी संरचना मजबूत हो। इन कैम्पों की सजावट के साथ-साथ सुरक्षा और सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। अरैल और झूंसी क्षेत्रों में काम सबसे तेज गति से चल रहा है, और जल्द ही मेला क्षेत्र पूरी तरह से तैयार होगा।

Also Read