गैलरी के माध्यम से होगा महाकुम्भ का डिजिटल अनुभव : सीएम योगी करेंगे अवलोकन, सेंटर का उद्देश्य पौराणिक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना

UPT | सीएम योगी आदित्यनाथ

Nov 26, 2024 22:20

प्रयागराज में होने वाला महाकुम्भ 2025 अब और भी दिव्य और भव्य बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत, मेला प्राधिकरण इसे डिजिटल महाकुम्भ के रूप में विकसित कर रहा है। इस दिशा में एक डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर बनाया जा रहा है।

Short Highlights
  • 27 नवंबर को सीएम योगी का प्रयागराज दौरा
  • डिजिटल महाकुम्भ गैलरी का भी अवलोकन करेंगे सीएम योगी
  • सुरक्षित और व्यवस्थित भीड़ प्रबंधन का इंतजाम
Prayagraj News : प्रयागराज में होने वाला महाकुम्भ 2025 अब और भी दिव्य और भव्य बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत, मेला प्राधिकरण इसे डिजिटल महाकुम्भ के रूप में विकसित कर रहा है। इस दिशा में एक डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर बनाया जा रहा है, जहां वीआर (वर्चुअल रियलिटी), होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन की तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। इस सेंटर का उद्देश्य महाकुम्भ की पौराणिक परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। सीएम योगी 27 नवंबर को अपने प्रयागराज दौरे के दौरान इस सेंटर की रूपरेखा का निरीक्षण करेंगे।

पौराणिक कथाओं का होगा डिजिटल प्रदर्शन
डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर में महाकुम्भ, त्रिवेणी संगम और प्रयागराज महात्म्य की पौराणिक कथाओं को वर्चुअल रियलिटी, होलोग्राम और डिजिटल प्रोजेक्शन के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इसके जरिए महाकुम्भ के समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया जाएगा। इसके साथ ही एआई, चैटबॉट, और गूगल मैप इंटीग्रेशन से स्वच्छ और सुरक्षित महाकुम्भ का आयोजन किया जाएगा, ताकि यह महाकुम्भ हर किसी के लिए एक बेहतरीन अनुभव बन सके।


8 गैलरियां बनाई जाएंगी
डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर में 8 गैलरियां बनाई जाएंगी, जहां समुद्र मंथन और महाकुम्भ की गाथाओं को आधुनिक डिजिटल तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इमर्सिव वॉक-वे गैलरी में विजिटर वर्चुअल तकनीक का अनुभव करते हुए समुद्र मंथन की घटना का साक्षात अनुभव कर सकेंगे। इसके अलावा, मिस्टिक वॉक-वे के माध्यम से महाकुम्भ की आध्यात्मिक आभा का दर्शन होगा। इन गैलरियों में डिजिटल तकनीक से महाकुम्भ के अनुभव को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा।

सुरक्षित और व्यवस्थित भीड़ प्रबंधन
महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर में विजिटर्स को महाकुम्भ के अनोखे अनुभवों को संजोने के लिए विशेष स्मृति चिह्नों का सॉवेनियर स्टोर भी बनाया जाएगा। इसके अलावा, यूनीडाइरेक्शनल विजिटर फ्लो और रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के माध्यम से भीड़ को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से प्रबंधित किया जाएगा, ताकि सभी लोग बिना किसी परेशानी के महाकुम्भ का आनंद ले सकें।

Also Read