महाकुंभ 2025 : मेले की सुरक्षा के लिए देशभर से पहुंचे फायरफाइटर्स, अग्निशमन से जुड़े दिशा-निर्देश जारी

UPT | फायरफाइटर्स

Jan 11, 2025 21:00

महाकुंभ 2025 की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज में अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं।

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज में अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में महाकुंभ मेले के मीटिंग हॉल में "फायर सेफ्टी एंड फायर प्रिवेंशन" विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में महाकुंभ मेले की ड्यूटी के लिए पहुंचे नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC) नागपुर के फायरफाइटर्स और प्रशिक्षुओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।

प्रयागराज में फायर सेफ्टी पर विशेष गोष्ठी आयोजित
गोष्ठी को मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुंभ प्रमोद शर्मा और प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ. राजीव पांडे ने संबोधित किया। उन्होंने महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में अग्निशमन सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और जवानों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विशेष योजनाएं तैयार की गई हैं।



35 प्रशिक्षु फायरफाइटर्स महाकुंभ में देंगे अपनी सेवाएं
नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC) नागपुर के अंतिम वर्ष के 35 प्रशिक्षु भी महाकुंभ मेले में अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंचे हैं। गृह मंत्रालय के तहत संचालित यह कॉलेज देश में अग्निशमन और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है। इस संस्थान में देशभर से चुने गए छात्रों को विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों के लिए अग्निशमन अधिकारी के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है।

फायर स्टेशनों और आपातकालीन टीमों की विशेष तैनाती
डॉ. पांडे ने बताया कि मेले में अग्निकांड की रोकथाम के लिए हर संभावित जोखिम की पहचान कर ली गई है। जगह-जगह फायर स्टेशनों की स्थापना के साथ विशेष आपातकालीन टीमों को तैनात किया गया है। महाकुंभ जैसे आयोजन में आगजनी से बचाव के लिए निरंतर निगरानी और तीव्र प्रतिक्रिया तंत्र को मजबूत किया गया है।

Also Read