असल जिंदगी में नागा साधु उस संकल्प का नाम है, जिसने अपना पूरा जीवन ऐसी तपस्या, साधना में लगा दिया हो, जिसके बारे में कल्पना करना भी मुश्किल है। इन नागा साधुओं में बड़ी संख्या महिलाओं की भी है, जिन्होंने जीवन के अलग-अलग अनुभव के बाद खुद को नागाओं की दुनिया का हिस्सा बना लिया। किसी के मन में सांसारिक जीवन से वैराग्य का भाव जाग उठा तो किसी ने कड़वे अनुभव से सबक लेते हुए ये कठिन राह चुनी।