सोमवार को प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 'सुरक्षित महाकुंभ' की परिकल्पना की है। इसके दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा बलों की तैनाती के बारे में जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक जिन 20 हजार पुलिसकार्मिकों की तैनाती हुई है, उन सभी का प्रशिक्षण जरूर करा लिया जाए।