महाकुंभ 2025 की तैयारी : बेहतर यातायात, पार्किंग और आपदा प्रबंधन के लिए बनी नई कार्ययोजना

UPT | बैठक समाप्त होने के बाद सभी अधिकारीगण

Dec 23, 2024 12:39

महाकुंभ 2025 के सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन के लिए एडीजी जोन भानु भास्कर एवं मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में मेला क्षेत्र स्थित अस्थाई पुलिस लाइन सभागार में बैठक आयोजित की गई।

Prayagraj News : महाकुंभ 2025 के सुचारू और सुरक्षित आयोजन को लेकर रविवार को मेला क्षेत्र स्थित अस्थाई पुलिस लाइन सभागार में एडीजी जोन भानु भाष्कर और मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में यातायात प्रबंधन, पार्किंग और डिजास्टर मैनेजमेंट की कार्ययोजना पर चर्चा हुई। विभिन्न स्टेक होल्डरों ने इस योजना पर सहमति व्यक्त करते हुए महाकुंभ को सफलतापूर्वक, सुरक्षित और पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में इन पर हुई चर्चा
इस दौरान बैठक में प्रयागराज को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों, रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया। प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की गई, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया कि कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। मेला क्षेत्र और उसके आसपास आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग सुविधाओं की रूपरेखा तैयार की गई। पार्किंग स्थलों की पर्याप्त व्यवस्था और उनके उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेक होल्डरों के साथ विचार-विमर्श किया गया। महाकुंभ के दौरान किसी आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई। इसमें सिविल डिफेंस और अन्य आपदा प्रबंधन एजेंसियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

स्टेक होल्डरों की भागीदारी और सहमति
बैठक में टैम्पो-टैक्सी यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन, व्यापार मंडल, होटल यूनियन, सिविल डिफेंस और अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया। पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत कार्ययोजना पर सभी स्टेक होल्डरों ने सहमति जताई। उन्होंने महाकुंभ 2025 को सकुशल और निर्विघ्न रूप से आयोजित करने के लिए अपने सुझाव और प्रतिबद्धता व्यक्त की।

सभी के लिए सुगम आवागमन पर जोर 
बैठक के दौरान यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन और यातायात नियंत्रण को प्राथमिकता दी गई। प्रमुख मार्गों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष योजनाएं बनाई गईं।

पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का लक्ष्य
महाकुंभ 2025 को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाने के लिए पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का लक्ष्य तय किया गया। इस दिशा में व्यापार मंडल और अन्य संगठनों ने सहमति व्यक्त की और लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी ली।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने महाकुंभ आयोजन की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

Also Read