महाकुंभ की तैयारियों का युद्धस्तर पर संचालन : सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, कहा-सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करें

UPT | पत्रकारों से बात करते सीएम योगी आदित्यनाथ

Dec 23, 2024 16:53

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की समयसीमा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया।

Prayagraj News : प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विकास कार्यों की समयसीमा को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया, जबकि जमीन आवंटन का कार्य 5 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए।

महाकुंभ: सनातन संस्कृति का गौरव
सीएम योगी ने महाकुंभ को सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरव बताते हुए कहा कि इसकी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही हैं। अब तक 20 हजार से अधिक संतों, संगठनों और संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। सभी 13 अखाड़ों, दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, खाक चौक, प्रयागवाल सभा, और अन्य संस्थाओं को जमीन आवंटित की जा चुकी है।

पुल और सड़क निर्माण में प्रगति
महाकुंभ मेले के लिए 30 पांटून पुल बनाए जा रहे हैं, जो पहले 22 थे। इनमें से अधिकतर पुल 30 दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे। मेले में 651 किलोमीटर चकर्ड प्लेट बिछाने का लक्ष्य है, जिसमें से 330 किलोमीटर का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है।

विद्युत और जल आपूर्ति में सुधार
मेले के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 400 केवीए के 85 सब-स्टेशन में से 77 स्थापित हो चुके हैं। 250 केवीए और 100 केवीए के सब-स्टेशन भी तेजी से स्थापित किए जा रहे हैं। गंगा और यमुना नदियों में निर्मल जल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) और बायोरेमिडेशन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।

प्रयागराज के ऐतिहासिक मंदिरों और घाटों का कायाकल्प
महाकुंभ के दौरान पहली बार लोग मां गंगा का भव्य रिवर फ्रंट देख पाएंगे। दशाश्वमेध घाट पर पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ है। बड़े हनुमान मंदिर, अक्षयवट, सरस्वती कूप, पाताल पुरी और महर्षि भारद्वाज के कॉरिडोर का निर्माण पूरा हो चुका है। नाग वासुकी मंदिर और द्वादश माधव का भी जीर्णोद्धार किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेले में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में 25 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं। आपदा प्रबंधन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी, जबकि आपदा मित्र भी सेवाएं देंगे। महाकुंभ के दौरान बीस हजार श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी बनाई जा रही है। इसके अलावा 5 से 6 हजार टेंट अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। त्रिवेणी पुष्प को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।

सीएम योगी की अपील
सीएम योगी ने मीडिया से महाकुंभ की ब्रांडिंग में सहयोग करने की अपील की और इसे देश-दुनिया के लिए एक अद्वितीय अनुभव बनाने पर जोर दिया। केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों के बेहतरीन समन्वय के साथ महाकुंभ की तैयारियां भव्य स्तर पर चल रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज को आतिथ्य सेवा का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए, जो पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा बने। समीक्षा बैठक के बाद सीएम योगी ने प्रयागराज स्टेशन का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए उसके बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

Also Read