महाकुंभ 2025 : HMPV संक्रमण को लेकर अखाड़ा परिषद ने की अपील, बोले-लक्षण वाले संत तंबू में रहें

UPT | अखाड़ा परिषद

Jan 09, 2025 00:51

चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) को लेकर महाकुंभ 2025 में भी चिंता बढ़ गई है। भारत में इस वायरस के अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं।

Prayagraj News : चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) को लेकर महाकुंभ 2025 में भी चिंता बढ़ गई है। भारत में इस वायरस के अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसमें सर्दी, जुकाम, खांसी और निमोनिया जैसे लक्षणों का उल्लेख है। इस बीच, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने संक्रमण से बचाव के लिए साधु-संतों और श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की है।

अखाड़ा परिषद की अपील
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा है कि यदि किसी साधु-संत में खांसी, बुखार या अन्य संक्रमण के लक्षण दिखें, तो वह अपने तंबू से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि यदि भविष्य में शासन की ओर से कोई एडवाइजरी जारी होती है, तो सख्त नियम लागू किए जाएंगे। फिलहाल, साधु-संतों को खुद सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।



श्रद्धालुओं के लिए अपील
रवींद्र पुरी ने महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि यदि किसी को खांसी या बुखार हो, तो वह तत्काल अपनी जांच कराए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहां लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान करने आते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी को जिम्मेदारी से व्यवहार करना होगा।

महाकुंभ का पहला स्नान
महाकुंभ 2025 का शुभारंभ 13 जनवरी को पहले शाही स्नान के साथ होगा, जो एक महीने से अधिक चलेगा। इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना आवश्यक होगा।

Also Read