महाकुंभ 2025 Live : प्रयागराज पहुंची राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, तीन दिन तक रहेंगी मेले में

UPT | Mahakumbh 2025

Jan 20, 2025 16:07

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा...

16:06 pm, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ मेले में हनुमान का रूप धारण किए हुए एक कलाकार ने अपनी उपस्थिति से सभी को आकर्षित किया है। उसकी भव्यता और शक्तिशाली रूप ने लोगों का ध्यान खींचा है और वह भीड़ के बीच एक महत्वपूर्ण आकर्षण बन गया है। 
----------------------------------------

16:02 pm, 20 जनवरी 2025
रामनाथ कोविंद ने महाकुंभ के दौरान मोरारी बापू की श्रीराम कथा में संतों और श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए कहा कि उन्होंने देखा है कि हम श्रीराम को अपने आदर्श के रूप में मानते हैं और उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं, लेकिन राम की शिक्षाओं को पूरी तरह से अपनाने में हमें हिचकिचाहट क्यों होती है? उन्होंने इसे एक चुनौती के रूप में सामने रखा। रामनाथ कोविंद ने कहा कि श्रीराम के उपदेशों को समझने और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए हमें धीरे-धीरे प्रयास करना होगा, ताकि प्रभु श्रीराम का जीवन हमारे जीवन का हिस्सा बन सके। 

----------------------------------------

14:29 pm, 20 जनवरी 2025
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "यह मेरे लिए बहुत उत्साहजनक है। 144 साल बाद यह महाकुंभ आयोजित हो रहा है और मैं यहां तीन दिन रहूंगी।"

#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंची।

उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। 144 साल बाद ये महाकुंभ लग रहा है। मैं यहां 3 दिन रहूंगी। " pic.twitter.com/AlGumChI9B

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2025
----------------------------------------

14:27 pm, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ में एक अनोखा पत्थर चर्चा का केंद्र बन गया है, जो पानी में तैरता हुआ नजर आता है। इस पत्थर पर 'राम' नाम लिखा हुआ है, और यह पानी की सतह पर स्थिर रूप से तैरता रहता है, बिना डूबे। यह दृश्य उपस्थित लोगों के लिए आश्चर्यजनक और ध्यान आकर्षित करने वाला साबित हो रहा है।

महाकुंभ 2025 : पानी में तैरता 'राम नाम' का पत्थर, श्रद्धालुओं के लिए बना आस्था का केंद्र@MahaaKumbh #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/A3QyNVPKXx

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 20, 2025
----------------------------------------

13:40 pm, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ मेला के दौरान रविवार सुबह किन्नर अखाड़े के सामने एक चोलदारी टेंट में अचानक आग लग गई। आग पर महज 15 मिनट में काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ी घटना नहीं होने पाई।

महाकुंभ मेला 2025 : किन्नर अखाड़े के सामने एक चोलदारी टेंट में अचानक लगी आग, सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर स्टेशन अन्न क्षेत्र की टीम पहुंची,@PrayagrajKumbh @prayagraj_pol @MahaaKumbh pic.twitter.com/00pQrIK48Y

— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 20, 2025
----------------------------------------

13:06 pm, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ में आग लगने की घटना पर डीजी फायर अविनाश चंद्र ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे लोगों को आग से सतर्क रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे राज्य सरकार के निर्देशों के तहत काम कर रहे हैं और यहां कुल 53 फायर स्टेशन स्थापित किए गए हैं। साथ ही, 1400 फायरकर्मियों को तैनात किया गया है। इस घटना की जांच का जिम्मा पुलिस के पास है और स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़ी कई अफवाहें फैल रही हैं, लेकिन सही कारण का पता जांच के बाद ही चल सकेगा।

#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ में आग लगने की घटना पर DG फायर अविनाश चंद्र ने कहा, "... हम लोगों को आग से सचेत रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं। हम राज्य सरकार के निर्देश पर काम कर रहे हैं...यहां पर 53 फायर स्टेशन बनाए गए हैं... 1400 फायरकर्मी यहां तैनात हैं...इस घटना की जांच का अधिकार… pic.twitter.com/9vPKNK2Atr

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2025
----------------------------------------

13:04 pm, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के अद्यतन आंकड़े 20 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे तक इस प्रकार हैं- अब तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 28.02 लाख तीर्थयात्रियों ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। आज से लेकर अब तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 38.02 लाख से अधिक हो चुकी है। 19 जनवरी 2025 तक महाकुंभ में कुल स्नान करने वालों की संख्या 8.26 करोड़ से अधिक रही है।

----------------------------------------

13:03 pm, 20 जनवरी 2025
शनिवार और रविवार को शहर में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति रही, जिसके चलते ट्रैफिक योजना में बदलाव किया गया है। अब, महाकुंभ के दौरान वाहनों को मेला क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालु अपने वाहनों को शहर और मेला क्षेत्र के बाहरी पार्किंग स्थल पर पार्क कर सकेंगे और फिर वहां से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे।
महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान : मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक, श्रद्धालुओं के लिए विशेष पार्किंग की व्यवस्था

----------------------------------------

12:45 pm, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ के सेक्टर 16 स्थित अखाड़े के पास सोमवार की सुबह एक शिविर में आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। आग की लपटें फैलने से पहले ही श्रद्धालुओं और अन्य शिविरों में ठहरे लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि, तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन समय रहते उसे नियंत्रित कर लिया गया।

----------------------------------------

12:02 pm, 20 जनवरी 2025
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ का उद्देश्य संस्कृति को बढ़ावा देना और उसे समझना है, न कि इसे वायरल बनाने का। पंडित शास्त्री ने यह भी कहा कि महाकुंभ में रील बनाने के बजाय हमें वास्तविक अनुभव के लिए जाना चाहिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो कुछ भी इस समय चल रहा है, वह सही नहीं लगता और उन्होंने इसका विरोध किया। उनके अनुसार, महाकुंभ के उद्देश्य से भटकना उचित नहीं है, चाहे वह किसी व्यक्ति या घटना को लेकर हो।

उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ का उद्देश्य सनातन धर्म को बचाना, हिंदुत्व को जागृत करना और हिंदू राष्ट्र की दिशा में कदम बढ़ाना होना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने उन लोगों के घर वापसी पर भी जोर दिया जो धोखे से दूसरे धर्मों को अपनाने गए थे और यह भी कहा कि चाहे वे इस्लाम या ईसाई धर्म से जुड़े हों, वे सभी मूल रूप से हिंदू हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि वे इस दिशा में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिसका मुख्य उद्देश्य "हिंदू जगाओ, हिंदुस्तान बचाओ" होगा।

----------------------------------------

11:57 am, 20 जनवरी 2025
27 जनवरी से शहर में यात्री शटल बसों में फिर से मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी, जो मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर विशेष रूप से शुरू की जा रही है। 27 से 29 जनवरी तक शहर के 13 प्रमुख रूटों पर शटल बसों का संचालन किया जाएगा, जो महाकुंभ के बाहर स्थित पार्किंग से मेला क्षेत्र तक यात्रियों को लाने और ले जाने का कार्य करेंगी। रविवार को रोडवेज अधिकारियों ने इस व्यवस्था की समीक्षा की और जरूरत पड़ने पर रिजर्व बसों को चलाने का निर्णय लिया। 

इसके अलावा, रोडवेज बसों का संचालन प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए किया जाएगा, साथ ही प्रदेश से सटे आठ राज्यों की सीमाओं से भी बसें चलेंगी। कानपुर, झांसी, आगरा, फतेहपुर और कौशांबी रूट से आने वाले यात्री नेहरू पार्क में उतरेंगे, जबकि अयोध्या, लखनऊ, बरेली, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ से आने वाले यात्रियों को बेला कछार में उतारा जाएगा। मिर्जापुर रूट पर यात्रियों के लिए सरस्वती हाईटेक सिटी और रीवा रूट पर चाकघाट में व्यवस्था की गई है।

----------------------------------------

11:44 am, 20 जनवरी 2025
पुलिस विभाग की ओर से ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मचारियों को जंगल बूट और गोमा जैकेट प्रदान किए गए। यह कदम उनकी सुरक्षा और कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।

----------------------------------------

11:42 am, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ के अवसर पर भाजपा सांसद रवि किशन ने विपक्षी नेताओं पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें भी इस पवित्र अवसर पर आकर स्नान करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम लिया और कहा कि उन्हें भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इतने साफ पानी की व्यवस्था 75 साल में कभी नहीं हुई थी, जितना साफ जल आज उपलब्ध है। रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी ने स्वच्छता की दिशा में अहम कदम उठाए हैं, जिससे गंगा भी आशीर्वाद दे रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मां गंगे ने बुलाया था और उन्होंने इसे सार्थक कर दिखाया है।

#WATCH अयोध्या: महाकुंभ पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "...विपक्षियों को भी आना चाहिए और स्नान करना चाहिए, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी को भी जाना चाहिए... इतना साफ जल तो 75 साल में नहीं था जितना साफ जल अभी है। मोदी जी ऐसी स्वच्छता ले आए कि गंगा जी भी आशीर्वाद दे रही हैं।… pic.twitter.com/Vv5K72PvCJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2025
----------------------------------------

11:38 am, 20 जनवरी 2025
महाकुंभ 2025 के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 20 जनवरी 2025 को सुबह 8 बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 12.79 लाख श्रद्धालु संगम पहुंचे। आज के स्नान का कुल आंकड़ा 22.79 लाख से अधिक रहा। 19 जनवरी 2025 तक कुल स्नान करने वालों की संख्या 8.26 करोड़ से अधिक हो चुकी है।

----------------------------------------

11:37 am, 20 जनवरी 2025
सोमवार सुबह महाकुंभ के दौरान संगम घाट पूरी तरह से श्रद्धालुओं से भर गया। मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं को इस बारे में सूचित करने के लिए LED स्क्रीन का उपयोग किया। साथ ही, यह अपील भी की गई कि लोग स्नान के लिए अन्य घाटों पर जाएं, ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। मेला प्रशासन ने यह भी बताया कि पुलिस इस प्रयास में सहयोग कर रही है और सभी से सहयोग की उम्मीद की जाती है।

----------------------------------------

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज आठवां दिन है और हर रोज लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान कुल छह स्नान होंगे, जिनमें से तीन को अमृत स्नान के रूप में मनाया जाएगा।

Also Read