महाकुंभ ड्यूटी पर आए सिपाही की सड़क हादसे में मौत : सोनभद्र में तैनात थे अनूप कुमार सिंह, घर जाते समय हुआ हादसा

फ़ाइल फोटो | अनूप कुमार सिंह

Jan 04, 2025 11:26

महाकुंभ 2025 की ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। सोनभद्र में तैनात 30 वर्षीय सिपाही अनूप कुमार सिंह की ड्यूटी महाकुंभ के लिए लगाई गई थी।

Prayagraj News : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। सोनभद्र में तैनात 30 वर्षीय सिपाही अनूप कुमार सिंह की ड्यूटी महाकुंभ के लिए लगाई गई थी। हादसा गंगापार क्षेत्र के सराय इनायत थाना अंतर्गत बीकापुर के पास हुआ।

कैसे हुआ हादसा
सिपाही अनूप कुमार सिंह महाकुंभ ड्यूटी से लौटने के बाद अपनी बाइक से सराय इनायत थाना क्षेत्र के रंगरूपपुर गांव स्थित अपने घर जा रहे थे। बीकापुर के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनूप गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची सराय इनायत थाने की पुलिस ने उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। अनूप कुमार सिंह अपने परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। वह दो भाइयों में बड़े थे और परिवार की जिम्मेदारियों का बड़ा हिस्सा संभालते थे। उनकी मौत की खबर से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल
महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में पूरे प्रदेश से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। इस घटना ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अनूप कुमार सिंह का परिचय
अनूप कुमार सिंह सोनभद्र में तैनात थे और अपने कर्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते थे। उनका अचानक चले जाना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी क्षति हुई है। अनूप की मौत ने उनके सहयोगियों और परिवारजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Also Read