कौशांबी जिले में एसटीएफ और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर ठाणे में हुए हत्या के मामले के आरोपी शशांक मिश्रा उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया। इस हत्या में शामिल उसके दो साथी अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। 21 दिसंबर को हुई इस वारदात में सोनू और उसके साथियों ने (ज्वेलर्स) दिनेश चौधरी को लूटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी।