प्रयागराज महाकुंभ 2025 : जल्द शुरू होगी रात्रि विमान सेवा, वायुसेना मुख्यालय की मंजूरी का इंतजार

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Feb 21, 2024 17:18

प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट से रात के समय विमानों की आवाजाही शुरू होने की प्रक्रिया पर मुहर लगने वाली हैं।

 Prayagraj News (Sachin Prajapati) : प्रयागराज में साल-2025 में होने वाले महाकुंभ से पहले प्रयागराज एयरपोर्ट से रात के समय विमानों की आवाजाही शुरू करने की प्रक्रिया पर मुहर लगने वाली है। इसके लिए बस अब वायुसेना मुख्यालय से मंजूरी का इंतजार है। इसके बाद रात में विमान उड़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रयागराज विमानपत्तन सलाहकार समिति की ओर से वायुसेना मुख्यालय को अनुमति के लिए पत्र भेजा जाएगा। इतना ही नहीं, खराब मौसम में भी विमानों की आवाजाही हो, इसके लिए यहां कैट थ्री लाइट लगाने का भी प्रस्ताव दिया जाएगा। यह निर्णय प्रयागराज विमानपत्तन सलाहकार समिति की सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में लिया गया।

जल्द ही रात के समय भी एयरपोर्ट से उड़ान भर सकेंगे विमान
प्रयागराज फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई थी। रात के समय विमानों के आवागमन की मांग करने के सवाल पर बैठक में मौजूद वायुसेना अफसर ने कहा कि यह निर्णय वायुसेना मुख्यालय से होना है। इस पर सांसद केशरी देवी पटेल ने कहा कि वह सलाहकार समिति की ओर से इस संबंध में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखेंगी। रात्रि में विमान उड़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। सांसद ने यह भी कहा कि कम दृश्यता होने पर विमानों की आवाजाही के लिए कैट थ्री लाइट का भी प्रस्ताव भेजा जाएगा। हालांकि यह मामला लोकसभा में उठाया जा चुका है। 

एयरपोर्ट पर होगी प्रीपेड टैक्सी बूथ की व्यवस्था
बैठक में नागपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने की मांग की गई है। एयरपोर्ट निदेशक राजीव रत्न पांडेय ने एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्य के बारे में समझाया और बताया कि महाकुंभ-2025 से पहले दिसंबर 24 तक एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पिछले वर्ष 17 नवंबर-2023 को हुई बैठक की कार्यवृत्ति भी पेश की। कहा कि एयरपोर्ट पर एंबुलेंस की व्यवस्था हो गई है। इसके अलावा रोडवेज के अधिकारियों से भी कहा गया है कि वह नियमित रूप से सिविल लाइंस, रेलवे स्टेशन होते हुए सीधी बस सेवा शुरू करें। इसके अलावा एयरपोर्ट पर प्रीपेड टैक्सी बूथ की व्यवस्था भी की जायेगी।

Also Read