प्रयागराज पुलिस की जनता से अपील : सिपाही की सूचना मिलने पर बताएं, पांच महीने से लापता कांस्टेबल की तलाश में लगाए पंफलेट

UPT | गुमशुदा कांस्टेबल अमित कुमार राय

Dec 16, 2024 14:09

प्रयागराज की पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित कुमार राय को लापता हुए पांच महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। उसकी तलाश के लिए प्रयागराज पुलिस ने अब सार्वजनिक स्थानों पर पर्चे लगाने का सहारा लिया है।

Prayagraj News : प्रयागराज के पुलिस लाइन में तैनात 39 वर्षीय सिपाही अमित कुमार राय की गुमशुदगी को पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। उनकी तलाश के लिए प्रयागराज पुलिस ने अब सार्वजनिक स्थलों पर पंफलेट लगाने का सहारा लिया है। गाजीपुर के निवासी थे अमित कुमार राय पुत्र प्रकाश राय, गाजीपुर जिले के ग्राम बहोरिक राय पट्टी, थाना रेवतीपुर के मूल निवासी हैं। पुलिस में तैनात रहते हुए वे अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे थे, लेकिन अक्टूबर 2023 में वे अचानक ड्यूटी से गायब हो गए।

गांव से भी हुए लापता
ड्यूटी से गैरहाजिर होने की सूचना के बाद यह पता चला कि अमित अपने गांव पहुंचे हैं। हालांकि, तीन जुलाई 2023 को वे गांव से भी लापता हो गए। इसके बाद उनके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्नलगंज थाने में दर्ज करवाई। प्रयागराज पुलिस ने सिपाही की तलाश के लिए अब सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और बस अड्डों पर पंफलेट लगवाने शुरू किए हैं। इन पंफलेट्स में अमित कुमार राय की तस्वीर और उनकी पहचान से संबंधित जानकारी दी गई है। एसीपी राजीव यादव ने बताया, "सिपाही की तलाश के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। पंफलेट का उद्देश्य है कि अगर किसी को उनके बारे में जानकारी मिले तो वह पुलिस को तुरंत सूचित करे।"

परिवार की चिंता बढ़ी
अमित कुमार राय के अचानक गायब होने से उनका परिवार चिंतित है। परिवार के सदस्य लगातार पुलिस के संपर्क में हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। लापता सिपाही की पहचान नाम अमित कुमार राय उम्र 39 वर्ष मूल निवासी ग्राम बहोरिक राय पट्टी, थाना रेवतीपुर, जिला गाजीपुर अंतिम लोकेशन गाजीपुर का गांव (तीन जुलाई 2023)

जनता से अपील-सिपाही की सूचना मिलने पर पुलिस को बताएं
पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को भी अमित कुमार राय के बारे में कोई जानकारी मिले, तो वह तुरंत कर्नलगंज पुलिस या नजदीकी थाने में संपर्क करें। पुलिस की टीम इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर संभव प्रयास कर रही है कि अमित कुमार राय का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। उनकी गुमशुदगी ने विभाग के साथ-साथ परिजनों के लिए भी चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।

Also Read