युवक-युवती के शव मिले : प्रेम-प्रसंग की हो रही चर्चा, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जुटा रही साक्ष्य

UPT | घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

Nov 19, 2024 15:20

प्रतापगढ़ के ग्राम मदाफरपुर में युवक और युवती के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती को अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो युवती की मौत हो चुकी थी। कुछ ही दूरी पर युवक का शव भी मिला।

Pratapgarh News : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में थाना कोहंडौर क्षेत्र के ग्राम मदाफरपुर में एक युवक और युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जिसमें एक 22 वर्षीय युवती और 24 वर्षीय युवक के शव अलग-अलग स्थानों पर मिले।



युवती को गोली मारने की सूचना दी थी  
घटना की जानकारी के अनुसार युवती को अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो युवती की मौत हो चुकी थी। आसपास के क्षेत्र में तलाशी के दौरान पुलिस को लगभग 100-150 मीटर दूर एक युवक का शव भी बरामद हुआ। युवक की पहचान उदयराज वर्मा (24) पुत्र श्री राम वर्मा, निवासी सिंहटी खालसा, थाना दिलीपपुर, के रूप में हुई है।

युवक के पास मिला तमंचा और मोबाइल
युवक के शव के पास से 315 बोर का तमंचा और उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है।

प्रेम-प्रसंग की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उन्होंने गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर भागते हुए कुछ देखा। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक युवती के ननिहाल का निवासी है। 

पुलिस की कार्रवाई और छानबीन जारी
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ. अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं की विस्तृत छानबीन की जा रही है। परिजनों की तहरीर और जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

इलाके में फैली सनसनी 
इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इसे एकतरफा प्रेम-प्रसंग से जोड़ रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इस मामले में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। 

ये भी पढ़े : Meerut News : कोहरे के कारण मेरठ करनाल हाईवे पर आपस में टकराए वाहन

Also Read