Pratapgarh News : बारात में हुई मारपीट में दो की हुई मौत, मामले में आठ हत्यारोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

UPT | पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त।

Nov 19, 2024 01:28

बारात में डांस के दौरान हुई मारपीट में दो युवकों की मौत को लेकर कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है...

Short Highlights
  • चकौड़िया गांव में आई बारात में डांस के दौरान हुई थी मारपीट।
  • डीजे पर डांस को लेकर बारातियों में हुआ था विवाद।
Pratapgarh News : बारात में डांस के दौरान हुई मारपीट में दो युवकों की मौत को लेकर कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने सोमवार को आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इधर पीएम के बाद मृतकों का शव लेकर परिजन अपने घर चले गये। लालगंज कोतवाली के चकौड़िया निवासी विदेशी गौतम की पुत्री के विवाह को बीती शनिवार की रात लीलापुर थानान्तर्गत गिरधर सहाय का पुरवा निवासी मनोज कुमार गौतम पुत्र दुखी गौतम की बारात आयी थी। द्वारपूजा के दौरान रात करीब साढ़े दस बजे डीजे पर बज रहे गानों पर डांस को लेकर कुछ बारातियों में आपस मेे विवाद शुरू हो गया। इससे वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था।



विवाद के दौरान हुई मारपीट में अमेठी जिले के देलियांवा थाना बल्दीरई मुसाफिरखाना निवासी बाइस वर्षीय पवनदीप पुत्र रामनेवल, इंद्रजीत सिंह उर्फ इन्द्रप्रीत (32) पुत्र हिम्मत सिंह निवासी सेमीपासा गुरूद्वारा बस्ती शेख थाना डिवीजन नं0-5 जालंधर पंजाब तथा विशाल (25) पुत्र रामसजीवन बड़ा बाजार बस्ती शेख जालंधर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गये। अस्पताल पहुंचने पर पवनदीप और इन्द्रजीत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ें : नोएडा में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी :  दो लोगों को रेस्क्यू कर निकाला, जेसीबी के जरिए अन्य की तलाश जारी 

घटना को लेकर मृतक इंन्द्रजीत की पत्नी ममता की तहरीर पर पुलिस ने लीलापुर थाना के तिना गांव निवासी सहदेव पुत्र शिवदर्शन, सन्दीप वर्मा पुत्र पुत्तन, किशन पुत्र राजेन्द्र, विजय व राहुल पुत्रगण चंद्रप्रकाश, आशीष वर्मा पुत्र मोतीलाल, सनी वर्मा पुत्र विजय, वीरेन्द्र वर्मा पुत्र विजयपाल, सचिन पुत्र पुत्तन के खिलाफ हत्या व दलित उत्पीड़न आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें : Siddharthnagar News : आंगनबाड़ी कर्मियों ने बाल विकास परियोजना अधिकारी पर लगाया धन उगाही का आरोप, कार्रवाई की मांग

कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि सोमवार सुबह गश्त के दौरान दरोगा सुनील कुमार यादव ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी करके सहदेव पुत्र शिवदर्शन, सन्दीप वर्मा पुत्र पुत्तन, किशन पुत्र राजेन्द्र, विजय और राहुल पुत्रगण चंद्रप्रकाश, आशीष वर्मा पुत्र मोतीलाल, सनी वर्मा पुत्र विजय, वीरेन्द्र वर्मा पुत्र विजयपाल को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन बांस के डण्डे व एक फटठे की बरामदगी भी की गयी है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Also Read