Pratapgarh News : दो अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर साथियों ने दूसरे दिन भी किया विरोध-प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

UPT | विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता

Oct 05, 2024 23:50

तहसीलदार के कोर्ट में मारपीट तथा गालीगलौज को लेकर एससीएसटी, हत्या के प्रयास, गैगेस्टर समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमें में दो अधिवक्ताओं...

Pratapgarh News : तहसीलदार के कोर्ट में मारपीट तथा गालीगलौज को लेकर एससीएसटी, हत्या के प्रयास, गैगेस्टर समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज मुकदमें में दो अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी के बाद से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश बना हुआ है। संघ के अध्यक्ष समेत दो अधिवक्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में तालाबंदी करके जमकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के समझाने बुझाने पर गेट का ताला खोल दिया गया।



संयुक्त अधिवक्ता संघ के महामंत्री सूर्यकांत निराला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस पर आये एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा से भी गिरफ्तारी को लेकर खासी नाराजगी जताते हुए पुलिस की इस कार्रवाई को अमानवीय करार दिया। वहीं आक्रोशित अधिवक्ताओं ने समाधान दिवस में पहुंचे एएसपी पश्चिमी संजय राय से साफ तौर पर कहा कि तहसील परिसर में समाधान दिवस पर सीओ रामसूरत सोनकर व कोतवाल नीरज यादव का प्रवेश होने पर उनका विरोध करेंगे। इस पर सीओ व कोतवाल समाधान दिवस में नहीं आये। वही नाराज अधिवक्ताओं ने सीओ कोतवाल व प्रभारी निरीक्षक बाघराय प्रदीप कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

क्या है पूरा मामला
बता दें बीते वर्ष 2016 में 26 दिसंबर को लालगंज कोर्ट में मुकदमें की सुनवाई कर रहे तत्कालीन तहसीलदार ठाकुर प्रसाद से अधिवक्ताओं की कहासुनी हो गयी थी। इसे लेकर तत्कालीन तहसीलदार ठाकुर प्रसाद ने लालगंज कोतवाली में चार नामजद तथा 20-25 अज्ञात अधिवक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था। तहसीलदार ठाकुर प्रसाद की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ताओं के खिलाफ हत्या के प्रयास, बंधक बनाकर गालीगलौज तथा दलित उत्पीड़न एवं सरकारी कामकाज में बाधा समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। घटना को लेकर उस समय पुलिस ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के तत्कालीन अध्यक्ष राव वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। तत्कालीन डीएम डॉ. आदर्श सिंह के निर्देश पर नामजद आरोपी अधिवक्ताओं पर पुलिस ने गैगेस्टर एक्ट का भी केस दर्ज कर लिया था। इसके बाद से पुलिस अन्य आरोपी अधिवक्ताओं की तलाश में जुटी थी।

शुक्रवार को दोनों अधिवक्ताओं को भेजा जेल
कोर्ट केे आदेश पर फरार चल रहे नामजद अधिवक्ताओं के घर कुर्की भी की थी। बीते गुरूवार की रात पुलिस ने मौजूदा अध्यक्ष संदीप सिंह व पूर्व अध्यक्ष राव वीरेन्द्र को गिरफ्तार कर शुक्रवार को दोनों अधिवक्ताओं को जेल भेज दिया गया। अधिवक्ताओं ने गिरफ्तारी को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन जारी रखने की बात कही है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकरनाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ल गुडडू, शैलेन्द्र सिंह, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।  

Also Read