बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत : मोबाइल से खेलते वक्त हुआ हादसा, पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं परिजन

UPT | बिजली की चपेट में आने से किशोर की मौत

Nov 21, 2024 19:20

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कस्बे के कुम्हियां मोहल्ले के निवासी पप्पू की बहन चांदनी का विवाह प्रयागराज के करनलगंज थाना क्षेत्र के तेलियरगंज में हुआ था...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कस्बे के कुम्हियां मोहल्ले के निवासी पप्पू की बहन चांदनी का विवाह प्रयागराज के करनलगंज थाना क्षेत्र के तेलियरगंज में हुआ था। 5 दिन पहले चांदनी अपने दो बच्चों हुसैन (14 वर्ष) और अयान (5 वर्ष) के साथ अपने मायके आई थी। गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे हुसैन घर के बाहर लगे टीन शेड की पाइप को मोबाइल खेलते हुए छूने की कोशिश कर रहा था, जिसके कारण वह करंट की चपेट में आ गया।

ऐसे हुआ हादसा
परिजनों ने हुसैन को पाइप से छुड़ाकर तुरंत इलाज के लिए सीएचसी पट्टी पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा पप्पू और मामी हसीना बेगम ने बताया कि टीन शेड के ऊपर से बिजली का तार कई लोगों के द्वारा गुजरने के कारण वह तार पिघलकर शेड में चिपक गया था, जिससे पूरे शेड में करंट प्रवाहित हो रहा था। यह हादसा उसी करंट के कारण हुआ।



पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं परिजन
किशोर की मौत के बाद परिजनों में गहरा शोक छा गया है। सूचना मिलते ही पट्टी पुलिस सीएचसी पहुंच गई और पोस्टमार्टम के लिए परिजनों से बातचीत कर रही है। हालांकि, परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं और उनका विरोध जारी है।

Also Read