महाकुंभ : श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़े ने किया नगर प्रवेश, बैंड बाजे के साथ संत पहुंचे मड़ौका आश्रम

UPT | नगर में प्रवेश करते अखाड़े के संत।

Nov 20, 2024 21:35

संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है। पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा ने बुधवार को बैंड बाजा के साथ पारंपरिक तरीके से नगर में प्रवेश किया। इस अवसर पर अखाड़े के संतों की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आयोजन को भव्य रूप से मनाया गया।

Prayagraj News : संगमनगरी प्रयागराज में शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 महापर्व के लिए पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा ने भी बैंड बाजा के साथ पारंपरिक तरीके से बुधवार को नगर में प्रवेश किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए। नगर प्रवेश की शुरुआत अरैल स्थित तपस्वी आश्रम से अखाड़ा के महामंत्री स्वामी सत्यगिरि जी महाराज एवं महंत श्याम दास जी महाराज की अगुवाई में हुई। इसमें आचार्य महामंडलेश्वर अरुणगिरि महाराज, कैलाशानंद महाराज, पूनम गिरि महाराज सहित तमाम संत शामिल रहे।



संतों की एक झलक पाने के लिए लोग सड़क के किनारे जुटे 
संतों की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क के किनारे जुटे रहे। यात्रा अरैल बांध रोड से होते हुए नया पुल के नीचे और फिर पुराना पुल से होते हुए नैनी एग्रीकल्चर, खान चौराहा होते हुए मड़ौका स्थित आश्रम तक गई। इसके बाद 22 दिसंबर को अखाड़ा मड़ौका स्थित आश्रम से मेला क्षेत्र आश्रम तक पहुंचेगा। इस दौरान अखाड़ा के सभी बड़े संत इसमें शामिल होंगे।

कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए बुधवार को ही नगर प्रवेश किया 
बताया जाता है कि श्री रमता पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा का नगर प्रवेश 22 नवंबर को होने की तैयारी थी, लेकिन अखाड़ा की तरफ से कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए बुधवार को ही नगर प्रवेश किया गया। अखाड़ा की तरफ से नगर प्रवेश के दौरान सबसे आगे घोड़ों पर सवार होकर नागा साधु पूरे अखाड़े की अगुवाई कर रहे थे। उसके पीछ अखाड़े की धर्म ध्वजा लेकर लोग चल रहे थे। इसके बाद डीजे पर भक्ति गीतों की धुन के बीच संत चांदी के हौद पर सवार होकर अपने वाहनों के साथ चल रहे थे। 

ये भी पढ़े : अयोध्या में बोले योगी आदित्यनाथ : 500 साल पहले हम एकजुट होते तो गुलामी के दिन नहीं देखने पड़ते

Also Read