प्रतापगढ़ के सपा सांसद से ठगी : भूमिका कक्कड़ पर एफआईआर दर्ज, एसपी सिंह को लगाया डेढ़ करोड़ से ज्यादा का चूना

UPT | समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसपी सिंह

Jan 07, 2025 10:07

आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने कथित तौर पर जमीन और दो दुकानों के नाम पर उनसे 1.60 करोड़ रुपये ठग लिए...

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद और लखनऊ पब्लिक स्कूल (एलपीएस) के प्रबंधक डॉ. एसपी सिंह एक गंभीर धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। आलमबाग के आनंद नगर निवासी भूमिका कक्कड़ ने कथित तौर पर जमीन और दो दुकानों के नाम पर उनसे 1.60 करोड़ रुपये ठग लिए। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

कैसे हुआ जमीन और दुकानों का सौदा?
डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि आनंद नगर में उनके स्कूल की एक शाखा स्थित है। इस स्कूल से सटी जमीन पर भूमिका कक्कड़ और उनके चाचा विनोद कुमार का स्वामित्व था। जमीन पर भूमिका और उनकी बहन शिल्पी की दो दुकानें भी थीं। जमीन और दुकानों का सौदा 2.80 करोड़ रुपये में तय हुआ। सौदे के बाद डॉ. सिंह ने भुगतान कर जमीन और दुकानों की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। भूमिका कक्कड़ को उनके हिस्से के 1.60 करोड़ रुपये दिए गए। भूमिका ने दोनों दुकानें खाली करने के लिए एक महीने का समय मांगा।


कर बकाया और नगर निगम की सीलिंग
हालांकि, कुछ समय बाद डॉ. सिंह को जानकारी मिली कि जिस जमीन का सौदा हुआ था। उस पर 24,000 रुपये का कर बकाया था। कर न चुकाने के चलते नगर निगम ने जमीन और उससे सटे स्कूल के हिस्से को सील कर दिया। यह घटना डॉ. सिंह के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई। डॉ. सिंह ने बकाया कर का भुगतान किया, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि भूमिका कक्कड़ ने 2019 में उसी जमीन को गिरवी रखकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की होम फाइनेंस शाखा से कर्ज लिया था। इस तथ्य का खुलासा तब हुआ जब बैंक कर्मचारी बकाया कर्ज की वसूली के लिए पहुंचे।

भूमिका ने दी धमकी
डॉ. सिंह ने भूमिका कक्कड़ से इस धोखाधड़ी पर सवाल किया तो भूमिका ने कथित तौर पर उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इससे मामला और अधिक पेचीदा हो गया। आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर कपिल गौतम ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। भूमिका कक्कड़, उनकी बहन शिल्पी और उनके चाचा विनोद कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस धोखाधड़ी के सभी पहलुओं को खंगाल रही है, ताकि दोषियों को कानून के दायरे में लाया जा सके।

सांसद की प्रतिक्रिया
डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि यह उनके साथ एक सुनियोजित धोखाधड़ी है। उन्होंने भरोसा जताया कि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आएगी और दोषियों को सजा मिलेगी।

Also Read