कुंभ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर : गाड़ियों से नहीं लिया जाएगा टोल, NHAI के अधिकारियों से हुई चर्चा

UPT | प्रयागराज का मुंगारी टोल प्लाजा

Nov 09, 2024 23:27

महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने में जुटी सरकार इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाने जा रही है। यूपी सरकार की मांग पर केंद्र सरकार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर सभी सात टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं लेगी।

Prayagraj News : महाकुंभ को भव्य, दिव्य और नव्य बनाने में जुटी सरकार इस बार भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाने जा रही है। यूपी सरकार की मांग पर केंद्र सरकार महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर सभी सात टोल प्लाजा पर टैक्स नहीं लेगी। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने प्रयागराज आए NHAI के चेयरमैन संतोष यादव से मेला प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस विषय पर गंभीर चर्चा की थी, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के सात रूटों पर लगे टोल पर निजी वाहन और छोटी टैक्सी से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा।

40 करोड़ श्रद्धालुओं का अनुमान
संगम की रेती पर लगने वाले महाकुंभ 2025 में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान सरकार की ओर से लगाया गया है। उसी अनुमान के मुताबिक शहर तथा संगम की रेती पर बसने वाली तंबुओं की नगरी में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इस बार प्रशासन का मानना है कि सबसे ज्यादा श्रद्धालु अपने निजी और किराए के वाहनों से प्रयागराज पहुंचेंगे। संगम नगरी के आस-पास के जिलों से भी काफी लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है, जिसके लिए प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्लान, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है।

नहीं लिया जाएगा टोल
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के अनुसार महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक निम्नलिखित टोल प्लाजा पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा...
  • चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा
  • रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल
  • मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल
  • वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल
  • कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल
  • लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल
  • अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल
इन सभी रूटों पर निजी वाहनों और छोटी टैक्सियों से टोल शुल्क नहीं लिया जाएगा। केवल उन भारी वाहनों से टोल लिया जाएगा जो वाणिज्यिक हैं और जिन पर माल लदा हुआ होगा, जैसे सरिया, सीमेंट, बालू, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि।

सात हजार बसों का होगा संचालन
महाकुंभ मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के मुताबिक, पचपन प्रतिशत से ज्यादा श्रद्धालु कार, जीप, बस, ट्रक और ट्रैक्टर से प्रयागराज आएंगे। लगभग पैंतालीस प्रतिशत श्रद्धालु रेलवे, रोडवेज बसों और हवाई मार्ग से आएंगे। महाकुंभ के लिए रेलवे लगभग पंद्रह सौ ट्रेनें और रोडवेज सात हजार बसों का संचालन करने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में रेलवे और रोडवेज ने अपने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए हैं।

महाकुंभ तक लागू रहेगी छूट
मेला अधिकारी विजय किरण आनंद के अनुसार इस बार भी महाकुंभ मेला के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। यह छूट पूरे महाकुंभ की अवधि तक लागू रहेगी। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिछले कुंभ (2019) में भी टोल टैक्स नहीं लिया गया था।

Also Read