'संगम पर दिखा जनता का विराट रूप' : महाकुंभ की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुईं उमा भारती, योगी सरकार को सराहा

UPT | पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती

Jan 14, 2025 14:31

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और योगी सरकार द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं से प्रभावित  पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती ने इसे अपने जीवन का सबसे अनूठा क्षण बताया...

Prayagraj News : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 में शामिल करोड़ों श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और योगी सरकार द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं से प्रभावित  पूर्व सांसद साध्वी उमा भारती ने इसे अपने जीवन का सबसे अनूठा क्षण बताया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'प्रभु श्रीकृष्ण का जैसा विराट रूप अर्जुन ने देखा, वैसा ही जनता जनार्दन का विराट रूप संगम पर स्नान करते हुए मैंने देखा।'

महाकुम्भ में उमड़ी भीड़ को बताया आध्यात्मिक अनुभव
उमा भारती ने महाकुम्भ में उमड़ी विशाल जनसंख्या को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव बताया। उन्होंने कहा, "करोड़ों-करोड़ नर-नारियों के रूप में जैसे नारायण स्वयं संगम पर डुबकियां लगा रहे हों।"  पूर्व सांसद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के कुशल प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा, "सजग और सावधान योगी जी की सरकार का प्रशासन एवं पुलिस नतमस्तक भाव से सबकी सेवा में रत है।" 
  महाकुंभ की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की
महाकुम्भ में व्यवस्था और श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री, उनके सहयोगियों, प्रशासन और पुलिस को अभिनंदन और बधाई दी। महाकुम्भ 2025 ने न केवल आध्यात्मिकता का संदेश दिया है, बल्कि इसे सफल बनाने में योगी सरकार की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

Also Read