स्पेशल ट्रेनें हुईं फुल : महाकुंभ में जाने वालों को नहीं मिल रहे कंफर्म टिकट, जानें रेलवे की व्यवस्था

UPT | स्पेशल ट्रेनें हुईं फुल

Jan 14, 2025 13:14

महाकुंभ 2025 में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल यातायात की स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है। प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनों में सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं, और अब स्पेशल आरक्षित ट्रेनों में भी यही स्थिति है। विशेष रूप से अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 30-40 तक पहुंच गई है...

Prayagraj News : महाकुंभ में लोगों के पहुंचने का तांता लगातार बढ़ता जा रहा है। त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए असंख्य लोग प्रयागराज जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के भारी सैलाब के चलते प्रयागराज के लिए नियमित चलने वाली ट्रेनों की सीटें पहले ही भर चुकी थीं। स्थिति ये बन गई है कि स्पेशल आरक्षित ट्रेनों में भी सीटें नही मिल रही हैं। वहीं ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग टिकट भी नहीं हो पा रही है।
 
महाकुंभ 2025 में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल यातायात की स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण हो गई है। प्रयागराज जाने वाली नियमित ट्रेनों में सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं और अब स्पेशल आरक्षित ट्रेनों में भी यही स्थिति है। विशेष रूप से अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेनों में वेटिंग 30-40 तक पहुंच गई है।

रेलवे की व्यवस्था
पूर्वोत्तर रेलवे ने महाकुंभ के लिए विशेष तैयारियां की हैं। उनकी सभी 108 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों में 100 प्रतिशत से अधिक आक्युपेंसी है। गोरखपुर वर्कशॉप में कुंभ थीम पर आधारित विशेष कोच तैयार किए गए हैं, जिन पर कुंभ की मनमोहक पेंटिंग और संगम में स्नान करते श्रद्धालुओं की तस्वीरें उकेरी गई हैं।

प्रमुख स्नान के दिनों में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए रेलवे ने व्यापक प्रबंध किए हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी और भीड़ बढ़ने पर कुछ घंटों के अंतराल में अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाने की योजना है।

रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे : सीपीआरओ 
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार, रेलवे ने 80 कोचों को महाकुंभ थीम पर तैयार किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाएगा, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्लेटफॉर्म स्तर से लेकर रेलवे बोर्ड स्तर तक 1,176 सीसीटीवी कैमरों से लाइव फीड की निगरानी की जाएगी।

Also Read