महाकुंभ में दुखद हादसा : अमृत स्नान के बाद NCP नेता महेश कोठे का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

UPT | महेश कोठे

Jan 14, 2025 19:57

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व महापौर और एनसीपी नेता महेश कोठे का दुखद निधन हो गया। महेश कोठे श्रद्धा के साथ गंगा नदी में अमृत स्नान करने गए थे...

Prayagraj News : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व महापौर और एनसीपी नेता महेश कोठे का दुखद निधन हो गया। महेश कोठे श्रद्धा के साथ गंगा नदी में अमृत स्नान करने गए थे। हालांकि, स्नान के बाद ठंड के कारण उनका खून जम गया, जिससे उन्हें तुरंत दिल का दौरा पड़ गया। यह हादसा अचानक हुआ और उन्हें बचाने का कोई अवसर नहीं मिल पाया।   अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत अस्पताल के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह ने जानकारी दी कि 108 एंबुलेंस के माध्यम से शाम करीब 6 बजे महेश कोठे को ट्रॉमा सेंटर लाया गया था। हालांकि, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। इस घटना ने उनके साथ मौजूद लोगों और प्रशासन को स्तब्ध कर दिया।

  सोलापुर लाया गया पार्थिव शरीर महेश कोठे के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर विमान के माध्यम से उनके गृहनगर सोलापुर भेजा गया। वहां उनके परिजन और समर्थकों ने नम आंखों से उनके अंतिम दर्शन किए। उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां स्थानीय स्तर पर पूरी की जा रही हैं।

विजय देशमुख के खिलाफ लड़ा था चुनाव
महेश कोठे का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। कोठे ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में सोलापुर (उत्तर) से भाजपा के विजय देशमुख के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वे हार गए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा हैं। 

ये भी पढ़ें- गूगल ट्रेंड्स में महाकुंभ : इस्लामिक देशों में मेले को लेकर हो रही खूब चर्चा, सर्च करने के मामले में पाकिस्तान टॉप पर

Also Read