Prayagraj News : महाकुंभ को दिव्य और स्वच्छ बनाने के लिए 1800 स्वच्छाग्रहियों की होगी नियुक्ति, जानें कैसे करें आवेदन

UPT | स्वच्छता कर्मियों का सम्मान करते प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

Sep 30, 2024 19:02

प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ 2025 में मेला क्षेत्र को स्वच्छ और साफ रखने के लिए इस बार 1800 स्वच्छाग्रहियों की नियुक्ति की जाएगी।

Prayagraj News : प्रयागराज में अगले साल लगने वाले महाकुंभ 2025 में मेला क्षेत्र को स्वच्छ और साफ रखने के लिए इस बार 1800 स्वच्छाग्रहियों की नियुक्ति की जाएगी। पिछले कुंभ मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 स्वच्छता कर्मियों के पाव पाखरे थे। इस बार भी मेले में सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छता कर्मियों का बड़ा योगदान होगा। इस संबंध में जिला पंचायत अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश में कहा है कि मेले में व्यापक स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छाग्रहियों की भर्ती मेला अवधि तक की जा रही है।     मेला परिसर में स्वच्छता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी इस बार महा कुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसको लेकर मेला प्रशासन उनकी सुविधाओं का ध्यान करते हुए उनकी साफ सफाई की व्यवस्था करने में मेला प्रशासन जुटा हुआ है। इस बार मेले में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होना है। जिस कारण मेला परिसर में स्वच्छता बनाए रखना एक बड़ी चुनौती होगी। इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए वेब साइट लिंक जारी कर दिया गया है। जिसमें 1800 व्यक्तियों की जरूरत है। इच्छुक लोग सम्मलित होने के लिए दो अक्तूबर तक mahakumbh2025prd@gmail.com या व्हाट्सएप नंबर 9198735553 अपना आवेदन कर सकते हैं।    चयनित हुए आवेदकों को फोन पर दी जाएगी सूचना मेला प्रशासन के अधिकारी के अनुसार इस बार स्वच्छाग्रहियों की नियुक्ति में चयनित हुए आवेदकों को फोन पर सूचना दी जाएगी। जिसके बाद इनको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए विकास भवन में तीन से 15 अक्तूबर तक साक्षात्कार कराया जाएगा। जिला पंचायत अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि जानकारी के लिए विकास भवन भूतल पर स्थित स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में आवेदक संपर्क कर सकता है।    प्रधानमंत्री ने 2019 में किया था स्वच्छता कर्मियों का सम्मान पिछले 2019 के कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 स्वच्छता कर्मियों के पाव पखार के इतिहास रच दिया था। इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने स्वच्छता कर्मियों का इतना सम्मान नहीं किया था। कुंभ मेला एक बड़ा आयोजन होता है जिसके साथ इस मेले की साफ सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी इनके ऊपर ही होती है। मेले को स्वच्छ और दिव्य बनाने में इनकी अधिक भूमिका होती है।

Also Read