महाकुंभ 2025 : रेलवे की विशेष तैयारी, जारी किया टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर, जल्द आएगा मोबाइल एप

UPT | महाकुंभ में रेलवे की विशेष तैयारी

Oct 30, 2024 18:35

 सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे...

Prayagraj News : सनातन धर्म का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण आयोजन महाकुंभ 2025, 12 वर्षों के बाद प्रयागराज में होने जा रहा है, इसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचेंगे। इन श्रद्धालुओं की सुविधा और ट्रेनों की जानकारी सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए, प्रयागराज मंडल रेलवे ने पहली बार एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18004199139 जारी किया है, जो एक नवंबर से चालू हो जाएगा।

कई भाषाओं में मिलेगी जानकारी
रेलवे अधिकारी पीआरओ अमित सिंह के अनुसार, यह हेल्पलाइन हिंदी, अंग्रेजी के साथ अन्य भारतीय भाषाओं में भी जानकारी उपलब्ध कराएगी। श्रद्धालुओं को ट्रेन आवागमन, टिकट बुकिंग, आश्रय स्थल और स्टेशन की सुविधाओं के बारे में त्वरित जानकारी देने के लिए यह हेल्पलाइन एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, रेलवे जल्द ही महाकुंभ को समर्पित एक मोबाइल एप भी लॉन्च करेगा, जिसमें महाकुंभ और रेलवे से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं उपलब्ध होंगी।



प्रयागराज में 9 स्टेशनों से 992 ट्रेनों का संचालन
महाकुंभ के दौरान योगी सरकार और भारतीय रेलवे के संयुक्त प्रयासों से प्रयागराज रेल मंडल 9 प्रमुख स्टेशनों से लगभग 992 ट्रेनों का संचालन करेगा। इस आयोजन की भव्यता और दिव्यता को बनाए रखने के लिए स्टेशन और ट्रेनों के प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे की वेबसाइट पर भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों से जुड़ी जानकारियां साझा की जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

महाकुंभ डेडीकेटेड मोबाइल एप भी जल्द होगा लांच
हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए पीआरओ ने कहा कि प्रयागराज रेल मण्डल ने महाकुंभ को लेकर पहली बार टोल फ्री हेल्पलाइन जारी किया है। हेल्पलाईन में हिंदी, अंग्रेजी के अतिरिक्त देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारियां उपल्ब्ध होंगी। इसके अलवा भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर भी महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों और स्टेशनों संबंधित जानकारियां उपलब्ध रहेगी। साथ ही रेल मण्डल महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए एक मोबइल एप भी जारी करने का प्रयास कर रहा है। जल्द ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ मोबइल एप भी कार्य करने लेगेगा। जिस पर महाकुंभ, प्रयागराज और रेलवे संबधी सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध होंगी

Also Read