महाकुंभ 2025 : जमीन आवंटन और सुविधाओं के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें विस्तृत जानकारी

UPT | महाकुंभ 2025 सांकेतिक फोटो

Oct 29, 2024 13:36

संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ में भूमि आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रियाएं आज मेला प्राधिकरण की तरफ से शुरू की जा रही है।

Short Highlights
  • महाकुंभ में जमीन आवंटन के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे 
  • पुरानी संस्थाएं भी जमीन आवंटन और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आवंटन कर सकती हैं
Prayagraj News : संगम नगरी प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ में भूमि आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रियाएं आज मेला प्राधिकरण की तरफ से शुरू की जा रही है। महाकुंभ में नई संस्थाओं के पंजीकरण एवं सुविधाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई थी। हालांकि, इसकी औपचारिक शुरुआत आज यानी मंगलवार से हो गई है। इसमें जो पुरानी संस्थाएं हैं वो भी जमीन व सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए आवेदन कर सकेंगी। इन आवेदनों के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही एक वेबसाइट जारी कर दी थी। इस पर पहली बार मेला प्रशासन की तरफ से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं।

नई संस्थाओं के आने की उम्मीद 
महाकुंभ 2025 में पहले से साढ़े छह हजार संस्थाएं पंजीकृत हैं। इस बार महाकुंभ में साढ़े तीन हजार से अधिक नई संस्थाओं के आने की भी उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा कई पुरानी संस्थाओं ने भी जमीन व सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए मेला प्रशासन कार्यालय में संपर्क किया है। इसके लिए मेला प्रशासन की तरफ से पहले से ही तैयारी कर रखी है। इस बार महाकुंभ के क्षेत्रफल का विस्तार भी किया गया है। महाकुंभ के लिए मेला क्षेत्र में मेला प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर है। दिसंबर तक सभी तैयारियों को पूरा कर मेला प्रबंधन सभी को जगह मुहैया करा देगा।


इस लिंक पर आवेदन करें
इस बार मेला क्षेत्र में ज़मीन आवंटन की प्रक्रिया के लिए मेला प्रशासन ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मेला प्रशासन की तरफ से जमीन व सुविधाओं के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन मागे जा रहे हैं। इसके लिए एक निर्धारित प्रारूप सीएम योगी पहले ही लॉन्च कर चुके हैं। संस्थाएं आवेदन करने के लिए मेला प्रशासन की ओर से जारी लिंक पर जाना होगा और उसमें मांगी जानकारियों को भी भरकर सबमिट करना होगा। मेला प्रशासन की तरफ से जारी इस लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। https://www.mklns.upsdc.in/ इस मामले में मेलाधिकारी विजय किरन आनंद का कहना है कि संस्थाओं से आवेदन लिए जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। बस आवेदन का इंतजार है।

Also Read