आज के वक़्त में नेता किसी राज्य या जिले का ख़्याल करता है वहीं प्राचीन काल में बादशाह या राजा की हुकूमत चलती थी। 1526 में मुगल साम्राज्य के भारत पर पुनराक्रमण के बाद से इलाहाबाद मुगलों के अधीन आया। अकबर ने यहां संगम के घाट पर एक वृहत दुर्ग (महान किला) निर्माण करवाया था।