सहारनपुर में बड़ा हादसा : मकान में लगी भीषण आग, दिव्यांग किशोरी जिंदा जलकर हुई मौत

UPT | सहारनपुर में बड़ा हादसा

Nov 20, 2024 12:38

सहारनपुर के मोहल्ला बड़तला यादगार स्थित एक मकान में बुधवार सुबह एक भीषण आग लगने से दिव्यांग किशोरी की जलकर मौत हो गई।

Saharanpur News : सहारनपुर के मोहल्ला बड़तला यादगार स्थित एक मकान में बुधवार सुबह एक भीषण आग लगने से दिव्यांग किशोरी की जलकर मौत हो गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया और स्थानीय लोग भी सकते में आ गए। 

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में भ्रूण लिंग जांच रैकेट का भंडाफोड़ : 3 गिरफ्तार, 1 आरोपी अल्ट्रासाउंड मशीन लेकर फरार, झज्जर स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई

मकान में लगी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक, मोहल्ला बड़तला यादगार में अवनीश जैन का मकान था। बुधवार सुबह करीब सात बजे अवनीश और उनकी पत्नी निधि जैन कंपनी बाग में घूमने गए थे। उसी दौरान उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके घर से धुआं उठ रहा है। जब तक वे घर पहुंचे, आग ने विकराल रूप ले लिया था और पूरी इमारत में फैल चुकी थी। 



दिव्यांग किशोरी जिंदा जलकर हुई मौत
फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब आग बुझाई गई और घर के अंदर जाकर देखा गया, तो दिव्यांग किशोरी आध्या (13) का शव जलकर पूरी तरह से खाक हो चुका था। आध्या बेड पर लेटी हुई थी और आग के कारण वह अपनी स्थिति से बच नहीं सकी। आध्या दिव्यांग थी और उसके पास शारीरिक रूप से आग से बचने का कोई तरीका नहीं था। 

यह भी पढ़ें : संभल की जामा मस्जिद का रात में हुआ सर्वे : मंदिर के दावे पर हिंदू पक्ष की याचिका, स्थानीय लोगों के बीच बढ़ा तनाव

गहरे शोक में परिवार
इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया, खासकर उसकी मां निधि जैन, जो दिगंबर जैन इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। घटना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस दर्दनाक हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया है, और इस घटना से यह भी साबित होता है कि आग की घटनाओं में सुरक्षा के उपायों की आवश्यकता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।

Also Read