प्रचार के अंतिम दिन होगी सियासी टक्कर : मीरापुर में दम दिखाएंगे अखिलेश-जयंत, रोड शो से गरमाएगा माहौल

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Nov 17, 2024 16:56

सपा नेताओं ने सुम्बुल राना के पक्ष में जोरदार प्रचार किया। सभा के दौरान यह घोषणा की गई कि 18 नवंबर को अखिलेश यादव मीरापुर पहुंचेंगे, जहां उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से होगा...

Short Highlights
  • मीरापुर में सपा-रालोद की टक्कर
  • अखिलेश-जयंत के रोड शो से गूंजेगी सियासत
  • ककरौली नहीं पहुंच सके अखिलेश
Muzaffarnagar News : मीरापुर उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन, 18 नवंबर को चुनावी माहौल गर्म रहने की संभावना है, क्योंकि इस दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत सिंह अपने-अपने रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे। रालोद के रोड शो की योजना पहले से ही तैयार थी, जिसमें रालोद अध्यक्ष मनफोडा से यात्रा शुरू करेंगे। हालांकि, मुजफ्फरनगर के ककरोली गांव में शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की एक जनसभा आयोजित होनी थी, जिसमें वे शामिल नहीं हो सके। क्षेत्रीय नेताओं के मुताबिक, अब अखिलेश यादव सोमवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। 

उड़ान रद्द होने की वजह से नहीं पहुंचे अखिलेश
दरअसल, यह कार्यक्रम मीरापुर से सुम्बुल राना के समर्थन में था, जिसमें अखिलेश यादव का आना तय था। हालांकि, गाजियाबाद पहुंचने के बाद भी वह ककरोली नहीं जा सके, क्योंकि उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। उड़ान रद्द होने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस कारण अखिलेश यादव को गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से वापस लौटना पड़ा। अब सोमवार को मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव के रोड शो का आयोजन होगा। 



पार्टी के नेताओं ने किया प्रचार
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने बताया कि ककरोली में आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव का शामिल न हो पाना कार्यकर्ताओं के लिए निराशाजनक रहा।  इस कमी को पूरा करने के लिए 18 नवंबर को मीरापुर में उनका रोड शो आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, जनसभा में समाजवादी पार्टी के कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। इनमें सांसद हरेंद्र मलिक, सरधना विधायक अतुल प्रधान और पूर्व सांसद कादिर राणा शामिल थे। इन नेताओं ने सुम्बुल राना के पक्ष में जोरदार प्रचार किया। सभा के दौरान यह घोषणा की गई कि 18 नवंबर को अखिलेश यादव मीरापुर पहुंचेंगे, जहां उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी से होगा।

मनफोडा से शुरू होगा जयंत चौधरी का रोड शो
18 नवंबर को मीरापुर उपचुनाव के प्रचार का अंतिम दिन होगा और इस दिन सियासी घमासान देखने को मिलेगा। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी दोनों अपने-अपने रोड शो के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे। रालोद का रोड शो मनफोडा से शुरू होगा। रालोद के जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के अनुसार, यह रोड शो मनफोडा से शुरू होकर नूनीखेड़ा, कुतुबपुर, मीरापुर, कासमपुर खोला, गंगदासपुर, बेहड़ा सादात, मोरना और भोपा से होकर गुजरेगा। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।

सपा को प्रशासन की मंजूरी का इंतजार
सपा का रोड शो प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद निर्धारित रूट पर निकलेगा। सपा रोड शो के लिए प्रशासन से अनुमति की प्रक्रिया जारी है। अनुमति मिलने के बाद रोड शो के रूट को अंतिम रूप दिया जाएगा। गौरतलब है कि यह दिन मीरापुर की राजनीति में अहम साबित हो सकता है, क्योंकि दोनों दलों के रोड शो जनता के समर्थन को लेकर बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर पहुंचे अखिलेश यादव : बोले- हार के डर से टाला चुनाव, यूपी में भाजपा दो नंबर की पार्टी...

Also Read