मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ...
Nov 21, 2024 19:38
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ...
Muzaffarnagar News : मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान में विभिन्न गांवों से मिलने वाले आंकड़े दिलचस्प रहे। जहां ठाकुर समुदाय के अधिक प्रतिनिधित्व वाले जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं मुस्लिम बहुल किशनपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 में केवल 29.11 प्रतिशत ही वोट पड़े। यह अंतर चुनावी परिदृश्य में महत्वपूर्ण संकेतक बनकर उभरा है।
मुस्लिम बहुल बूथों पर मतदान प्रतिशत बेहद कम
इस उपचुनाव में मुस्लिम बहुल बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा, जो पिछली लोकसभा चुनावों से काफी अलग था। उदाहरण के तौर पर, जौली के प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 में लोकसभा चुनाव के दौरान 57.87 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन उपचुनाव में यह आंकड़ा घटकर महज 32.31 प्रतिशत रह गया। इसी तरह, कई अन्य स्थानों पर 10 से 15 प्रतिशत का भारी अंतर दर्ज किया गया।
ठाकुर और गुर्जर समाज ने किया अधिक वोट
रामराज क्षेत्र के कुछ गांवों में मतदान प्रतिशत अधिक रहा, खासकर जहां ठाकुर और गुर्जर समाज की अधिकता थी। जीवनपुरी गांव में 91.92 प्रतिशत, दरियापुर गांव में 87.11 प्रतिशत और नया गांव में 85.95 प्रतिशत मतदान हुआ। इन आंकड़ों से पता चलता है कि विभिन्न समुदायों के मतदान में भिन्नताएं थीं और कुछ क्षेत्रों में मतदान का उत्साह काफी अधिक था।
अन्य गांवों में भी दिखी विविधता
मीरापुर के अन्य गांवों में भी मतदान के प्रतिशत में विविधता देखने को मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-4 ढांसरी में 80.52 प्रतिशत और प्राथमिक विद्यालय कक्ष-3 निजामपुर में 79.92 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा, प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 धीराहेड़ी में भी 77.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन गांवों में कम दिखा उत्साह
वहीं, मीरापुर के कुछ गांवों में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा। किशनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 में 29.11 प्रतिशत, जौली के प्राथमिक विद्यालय कक्ष-2 में 32.31 प्रतिशत, जौली के प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 में 32.79 प्रतिशत, ककरौली के किसान इंटर कॉलेज कक्ष-1 में 33.70 प्रतिशत, किशनपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय कक्ष-1 में 34.98 प्रतिशत, प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी महाना जौली में 35.03 प्रतिशत और मीरापुर के श्री रामलीला भवन कमरा कक्ष-दो में 35.08 प्रतिशत मतदान हुआ।
ये भी पढ़ें- मीरापुर उपचुनाव में बवाल : एसएचओ की पिस्टल, पथराव और मतदान में अराजकता...वोटिंग प्रतिशत 50 से भी कम