Meerapur By Election : मीरापुर में बड़ी कार्रवाई, चुनावी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दो दरोगा निलंबित

UPT | मीरापुर उपचुनाव में हिंसा के बाद मतदान करने जाती महिलाओं पर पिस्टल तानता दरोगा।

Nov 20, 2024 21:13

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राना ने बताया की सीकरी में सुबह से पोलिंग रोकी हुई है। हम सुबह से शिकायत कर चुके हैं। कोई एक्शन नहीं हो रहा है। खेड़ी, मीरापुर, ककराैली सभी जगह मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।

Short Highlights
  • मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में लगी थी दोनों की ड्यूटी 
  • एक दरोगा ने मुस्लिम महिला पर तानी थी सरकारी पिस्टल
  • एसएसपी ने बिठाई दोनों दरोगाओं के खिलाफ जांच 
Meerapur By Election : आज मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन न करने पर दो दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन न करने पर दो उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करा दी गई है।

इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई
मीरापुर उपचुनाव में निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का पालन ना करने पर जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है उनमें उप निरीक्षक नीरज कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर और उप निरीक्षक ओमपाल सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिसकर्मियों के लिए चेतावनी जारी की। जिसमें कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने दोनों सब इंस्पेक्टर को उपचुनाव में ड्यूटी के दाैरान लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना ने लिखा पत्र 
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राना ने बताया की सीकरी में सुबह से पोलिंग रोकी हुई है। हम सुबह से शिकायत कर चुके हैं। कोई एक्शन नहीं हो रहा है। खेड़ी, मीरापुर, ककराैली सभी जगह मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है। प्रशासन मतदाताओं को परेशान कर रहा है। वोट डालने आ रहे लोगों को मतदान करने से रोका जा रहा है, लाठी चार्ज किया जा रहा है, खदेड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया है। पार्टी के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है। हम मतदाता के साथ जा रहे हैं। इनका मतदान कराएंगे। लेकिन हम चले जाएंगे तो केंद्र पर फिर से मतदाताओं को रोका जाने लगेगा। इस पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है।

Also Read