कैराना लोकसभा सीट : 4 जून को होगा 14 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, शाम तक 58.68% हुआ मतदान

UPT | कैराना लोकसभा सीट

Apr 19, 2024 22:00

कैराना लोकसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे ठहर गया। इस सीट पर कुल 1722432 मतदाता और सबसे अधिक 14 उम्मीदवार मैदान में रहे। कैराना सीट पर उम्मीदवारों की बात करें तो यहां से बीजेपी के प्रदीप चौधरी, सपा-कांग्रेस गठबंधन से इकरा हसन और बसपा के श्रीपाल राणा चुनावी रण में नजर आए। जहां लोगों के बीच चुनाव को लेकर खासा उत्साह भी देखा गया।

Shamli News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिला। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस सीट पर कुल 1722432 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। वहीं इस सीट पर सर्वाधिक 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। कैराना सीट पर उम्मीदवारों की बात करें तो यहां से बीजेपी के प्रदीप चौधरी, सपा-कांग्रेस गठबंधन से इकरा हसन और बसपा के श्रीपाल राणा चुनावी रण में हैं। इस सीट पर सुबह से ही सपा उम्मीदवार इकरा हसन का खासा दबदबा दिखाई दिया। वहीं वोटिंग को लेकर कई जगह शिकायतें भी की गईं।
 
शाम तक पड़े 58.68% वोट
शामली जिले की कैराना लोकसभा सीट पर कुल 1750 मतदान केंद्र बनाए गए थे। यहां 9,21,832 पुरुष, 8,00,504 महिला और 96 ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शामली के जिलाधिकारी को इस सीट का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत कैराना सीट पर 401 मतदान केंद्रों को क्रिटिकल घोषित किया गया था। इन पर लाइव वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी की व्यवस्था रही। सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई थी। इस दौरान कैराना में सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक 58.68% वोटिंग हुई। प्रत्येक दो घंटे पर वोटिंग का आंकड़ा देखें तो सुबह नौ बजे पहला रुझान आया। इस लोकसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक 12.45 फीसदी मतदान हुआ। वहीं 11:00 बजे तक 25.89% मतदान, 01 बजे तक 37.92%, 03 बजे तक 48.92% और पांच बजे तक 58.68% मतदान हुआ। वहीं इलेक्शन कमीशन की साइट पर यह डाटा शाम तक 58.68% दर्ज किया गया।

एक नजर में सीट का इतिहास
इस सीट पर उम्मीदवारों की बात करें तो यहां बीजेपी के प्रदीप चौधरी, सपा और इंडिया गठबंधन से इकरा हसन और बसपा के श्रीपाल राणा उम्मीदवार हैं। 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के प्रदीप चौधरी ने सपा की तबस्सुम हसन को हराया था। प्रदीप चौधरी को 566,961 और तबस्सुम हसन को 4,74,801 वोट मिले थे। हालांकि 2018 में हुए उपचुनाव में यहां से आरएलडी के बैनर तले लड़ीं तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को हरा दिया था। इससे पहले 2014 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के हुकुम सिंह ने सपा के नाहिद हसन को हराया था।
 

Also Read