Varanasi News : पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

UPT | बदमाश घायल विनय

Jan 19, 2025 00:03

लंका क्षेत्र के लौटूबीर बाबा के पास शनिवार रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी...

Varanasi News : लंका क्षेत्र के लौटूबीर बाबा के पास शनिवार रात पुलिस और एक बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर एडीसीपी सरवणन टी सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार रात लंका पुलिस को सूचना मिली कि एक बदमाश इलाके में मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लौटूबीर बाबा के पास नाकेबंदी की। जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को देखा, वह पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

25 हजार का इनामी गिरफ्तार
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार किया और घायल अवस्था में ट्रामा सेंटर भेज दिया। बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी विनय यादव के रूप में हुई। एडीसीपी सरवणन टी ने बताया कि पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली बाइक को रोका था, लेकिन बाइक सवार ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे ललकारा और फिर बदमाश ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।



ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई
इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दी और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस अब बदमाश के अपराधिक इतिहास की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस अन्य अपराध में शामिल था। यह मुठभेड़ पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि एक खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।

Also Read