जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तांती के समाजसेवी, शिव सेवा भक्त मंडल के संरक्षक अजीत सिंह उर्फ सोनू के नेतृत्व में महाकुंभ स्नान करने के लिए...
Jan 18, 2025 18:18
जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तांती के समाजसेवी, शिव सेवा भक्त मंडल के संरक्षक अजीत सिंह उर्फ सोनू के नेतृत्व में महाकुंभ स्नान करने के लिए...
Ghazipur News : जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तांती के समाजसेवी, शिव सेवा भक्त मंडल के संरक्षक अजीत सिंह उर्फ सोनू के नेतृत्व में महाकुंभ स्नान करने के लिए सैकड़ों लोगों का समूह लेकर शनिवार को सुबह अपने गांव से निजी साधन द्वारा प्रयागराज को प्रस्थान किए। ताती और अगल-बगल गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ जाते समय भगवान भोलेनाथ व मां गंगा की जयकारा करते हुए प्रस्थान किया।
महाकुंभ का स्नान करने का मिला मौका
गांव के लोगों ने बताया कि हम लोग अभी तक कभी कोई महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं। सोनू भाई के बदौलत इस बार हम लोग को पहली बार इस दिव्य महाकुंभ का स्नान करने का मौका मिला है। हम लोगों को कोई उम्मीद नहीं थी कि हमे भी अयोध्या की तरह सरकार या कोई नेता किसी तरह की योजना चला कर हम लोगों को स्नान करा देंगे। लेकिन हम लोगों के लिए हमारा भाई ही देवदूत बन कर आया है जो महाकुंभ का स्नान करा कर हमें भी पुण्य का भागी बनाया।
ये भी पढ़ें : Rampur News : खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान, चटनी में रंग न मिलाया जाए
ये लोग मौजूद रहे
इस मौके पर सतेंद्र सिंह, शेष सिंह, श्रीनिवास पांडेय, मन्नू पांडेय, सुधीर प्रजापति गुलाब गुप्ता, गुड्डू खरवार, नगेंद्र खरवार, धुरभारी राजभर, बुद्धू साधु, सजनू राजभर, नगदू गुप्ता, मंगरू गुप्ता, जयप्रकाश सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Barabanki News : नए डीएम ने पदभार संभाला, यूपीएससी 2015 बैच के टॉपरों में शुमार हैं शशांक त्रिपाठी..