विहार क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर : प्रयागराज से आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, महिला की मौत

UPT | अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई

Jan 18, 2025 17:53

मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक दुखद हादसा हुआ। प्रयागराज से आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई...

Varanasi News : मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक दुखद हादसा हुआ। प्रयागराज से आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे नीम के पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में फुलवरिया की निवासी महिला लक्ष्मी सिंह (28) की मौत हो गई।

बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस प्रयागराज से कैंट की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की गति अत्यधिक थी, और लहरतारा के पास ड्राइवर बस पर नियंत्रण खो बैठा। जिसके परिणामस्वरूप बस अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान महिला लक्ष्मी सिंह, जो कि फुलवरिया के सरैया की निवासी थीं, बस की चपेट में आ गई। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

महिला गंभीर रूप से घायल
इस घटना में एक माल वाहक ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बस के आगे का हिस्सा भी नष्ट हो गया। इस हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ा गया। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।



मालवाहक ऑटो भी क्षतिग्रस्त
मृतक लक्ष्मी सिंह की शादी जौनपुर के जमालापुर में हुई थी। वह अपने पिता के घर महमूरगंज में रहकर कपड़े की दुकान में काम करती थीं। लक्ष्मी अपने दो छोटे बच्चों के साथ अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। उनके बेटे राघव (9) और एक अन्य बेटा (6) हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मंडुवाडीह भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। एसीपी संजीव कुमार ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है।

Also Read