महाकुंभ को लेकर वाराणसी में चला अतिक्रमण अभियान : सामानों की जब्ती और दर्ज होंगे मुकदमा

UPT | पुलिस द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान।

Jan 18, 2025 18:55

प्रयागराज महाकुंभ के शुरुआत के बाद वाराणसी में पलट प्रवाह जारी है। इससे ट्रैफिक कंट्रोल एवं अतिक्रमण को लेकर वाराणसी के लगभग 11 थानों में अभियान चलाया जा रहा है...

Varanasi News : प्रयागराज महाकुंभ के शुरुआत के बाद वाराणसी में पलट प्रवाह जारी है। इससे ट्रैफिक कंट्रोल एवं अतिक्रमण को लेकर वाराणसी के लगभग 11 थानों में अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण करने वालों पर सामानों की जब्ती कार्रवाई एवं मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार शहर में चक्रव्यूह ऑपरेशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर, कैंट, सिगरा, चितईपुर, लंका, भेलूपुर, दशाश्वमेध इत्यादि क्षेत्रों में अतिक्रमण एवं ट्रैफिक कंट्रोल के खिलाफ अभियान चलाया गया।

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया
डीसीपी चंद्रकांत मीना वरूणा के नेतृत्व में पांडेयपुर चौराहे पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया । इसमें एडीसीपी नीतू कात्यान, एसीपी विदुष सक्सेना एवं लालपुर थाना प्रभारी मौजूद रहे। डीसीपी ने बताया कि कई बार हम लोगों को कंप्लेन आती है कि शहर में जगह-जगह अतिक्रमण हुआ है। आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

इसमें सभी दुकानदारों को निर्देशित भी किया गया कि आप लोग अतिक्रमण सड़कों पर ना करें जो भी अतिक्रमण करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान निरंतर चलता रहेगा।

ये भी पढ़ें : Rampur News : खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेष अभियान, चटनी में रंग न मिलाया जाए

सड़कों पर हो रहा है अतिक्रमण
अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। अगर अतिक्रमण के खिलाफ रोक नहीं लगती है तो थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिस दुकानदार के द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण हो रहा है उसका सामान भी जप्त किया जा रहा है और अवैध अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस द्वारा मुकदमा भी किया जाएगा। दूसरी तरफ कैंट क्षेत्र के विजयनगरम मार्केट, रोडवेज बस स्टेशन, सिगरा क्षेत्र में एसपी चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। जिसमें सिगरा एसओ संजय कुमार मिश्र, रोडवेज चौकी इंचार्ज सहित अन्य लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें : Barabanki News : नए डीएम ने पदभार संभाला, यूपीएससी 2015 बैच के टॉपरों में शुमार हैं शशांक त्रिपाठी.

Also Read