मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : गाजीपुर में 77 जोड़ों का विवाह संपन्न, वधुओं को मिली आर्थिक सहायता

UPT | सामूहिक विवाह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह संबोधित करते हुए

Dec 11, 2024 19:23

गाजीपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य विवाह समारोह का आयोजन आईटीआई परिसर में किया गया।

Ghazipur News : गाजीपुर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक भव्य विवाह समारोह का आयोजन आईटीआई परिसर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विवाह समारोह में 77 जोड़ों ने विधि-विधान से सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।

वधुओं के खातों में 35,000 रुपये की सहायता राशि
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने मंच से बटन दबाकर वधुओं के खातों में 35,000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि हस्तांतरित की। इस मौके पर सपना सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे अपने दांपत्य जीवन में एक साथ रहने और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प पूरी निष्ठा के साथ पूरा करें।



दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश
सपना सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह एक जनकल्याणकारी योजना है, जिसके माध्यम से गरीब, मजदूर और असहाय परिवारों को बेटियों के विवाह का आर्थिक बोझ उठाने से राहत मिलती है। इस योजना के अंतर्गत हजारों बेटियों के हाथ पीले हो चुके हैं और समाज में फैली दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं को खत्म करने में मदद मिली है।

गरीब परिवारों को राहत
उन्होंने आगे कहा कि दहेज लेना और देना दोनों ही दंडनीय अपराध हैं, और इस योजना ने समाज में दहेज विरोधी संदेश को मजबूत किया है। कार्यक्रम के दौरान अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल सामाजिक बंधनों को मजबूत किया बल्कि जरूरतमंद परिवारों को सहारा देकर उनकी खुशियों में सहभागी बनने का एक अद्वितीय प्रयास किया।

Also Read