Ghazipur News : गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बढ़ रहा है कटान का खतरा, एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड में...

UPT | गंगा नदी के जल स्तर बढ़ने से हो रहा है कटान

Aug 08, 2024 00:07

गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से तटवर्ती इलाके के रहने वाले लोगों को गंगा से हो रही कटान से खतरा महसूस होने लगा है। शेरपुर पंचायत के किसान असमंजस की स्थिति...

Ghazipur News : गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि होने से तटवर्ती इलाके के रहने वाले लोगों को गंगा से हो रही कटान से खतरा महसूस होने लगा है। शेरपुर पंचायत के किसान असमंजस की स्थिति में हैं। हालात यह है कि जल स्तर बढ़ने के साथ कटान का सिलसिला भी जारी है। जबकि आम तौर पर पानी में घटाव तथा पछुआ हवा से कटान होती है। यहां के किसान मदन राय, रामाशंकर राय सहित कई काश्तकारों के खेत नदी में समाहित हुआ है। दूसरी तरफ यदि नदी के जलस्तर में इसी रफ्तार से वृद्धि जारी रहा तो गंगा के आसपास नलों में नदी का पानी आने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ने लगता है।

नर्सरी चौपट होने से टूट जाती है किसानों की कमर
आपको बता दें, तटवर्ती क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर व्यावसायिक खेती गोभी, मिर्च, टमाटर की नर्सरी तैयार करते हैं ऐसे में बाढ़ आई तो लाखों रुपए की नर्सरी चौपट होने से किसानों की कमर टूट जाती है। नदी के लगातार तेज बढ़ाव के चलते तटवर्ती इलाके के गांव के किसान बेहद चिंतित हैं। नदी के जलस्तर बढ़ने से तहसील प्रशासन भी अलर्ट है। नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने बताया कि बाढ़ पर नजर रखने के लिए लेखपाल को अलर्ट कर दिया गया है जो बाढ़ पर नजर रखे हुए हैं।

अलर्ट मोड में एनडीआरएफ की टीम
बाढ़ नियंत्रण कक्ष गाजीपुर के प्रभारी मेराजुद्दीन ने बताया कि शाम को 6:00 बजे से गंगा के जल स्तर में 6 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि जारी है। गाजीपुर में नदी के खतरे का निशान 63.105 मीटर है जबकि इस समय 61.270 मीटर पर गंगा नदी बह रही है। इसको लेकर प्रशासन भी जगह-जगह एनडीआरएफ की टीम सहित अलर्ट मोड में है।

Also Read