नववर्ष 2025 का स्वागत पूर्वांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ, मां शीतला चौकियां धाम में भक्तों ने आस्था और उल्लास के साथ किया। यहां पर मां शीतला का भव्य श्रृंगार किया गया और मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। श्रद्धालु इस पवित्र स्थल पर सुख-शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना लेकर पहुंचे, जहां सैकड़ों भक्तों ने दिनभर दर्शन और पूजा की।