जौनपुर में रंगे हाथ पकड़ा गया चोर : गांववालों ने नीम के पेड़ से बांधकर रखा, बाद में पुलिस को सौंपा

UPT | पकड़ा गया चोर।

Jan 01, 2025 10:34

जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में चोरी करने के लिए घुसे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी चोरी की साजिश को नाकाम कर दिया। घटना में आरोपी को पकड़कर नीम के पेड़ से बांध दिया गया और फिर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Jaunpur News : मंगलवार की रात थाना नेवढ़िया क्षेत्र के गांव खरगसी में एक चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने नीम के पेड़ में बांध दिया। घटना गांव के सोनकर बस्ती की है, जहां एक युवक ने चोर को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी।

चोरी का घटनाक्रम
गांव के निवासी मोनू कुमार सोनकर ने आरोप लगाया कि पहले चोर उनके घर में घुसकर मछलियां चुरा ले गया। फिर, जैसे ही चोर ने पास के राजकुमार सोनकर उर्फ गुड्डू के घर में चोरी करने की कोशिश की, घरवालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ने के बाद, चोर को गांव वालों ने घर के सामने स्थित नीम के पेड़ में रस्सी से बांध दिया।

सोने की चेन और पायल चोरी करने का आरोप
राजकुमार सोनकर की पत्नी ने आरोप लगाया कि चोर उनके घर से एक सोने की चेन और एक पायल चुराकर ले गया। घटना की सूचना मिलने पर, 112 पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को नेवढ़िया थाने की पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने चोर को ठंड से बचाने के लिए पहले अलाव तपाया और फिर पूछताछ की।

चोर की पहचान और साथी का खुलासा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बिंद बताया और बताया कि वह अकेला नहीं था, उसके साथ उसका साथी सोनू भी था, जो मौका पाकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने अभिषेक बिंद को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read