अलविदा 2024 : साल की इन प्रमुख घटनाओं ने जौनपुर को राष्ट्रीय सुर्खियों में किया शामिल

UPT | symbolic

Dec 31, 2024 22:57

लोग 2024 को अलविदा करने की तैयारी में है और कुछ ही घंटों में 2025 नए साल के स्वागत की तैयारी में है,वही जानते है अलविदा 2024 में जौनपुर की खास घटनाएं.....

Jaunpur News : 2024 के अंतिम दिन जहां लोग नए साल के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, वहीं जौनपुर की कुछ घटनाएं ऐसी रहीं, जिन्होंने पूरे प्रदेश और देश का ध्यान आकर्षित किया। हत्या, विवाद और हृदय विदारक घटनाओं ने जौनपुर को 2024 में सुर्खियों में बनाए रखा।

भाजपा नेता प्रमोद यादव की हत्या
सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव में भाजपा नेता प्रमोद यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो बाइक सवार बदमाशों ने शादी का कार्ड देने के बहाने उनकी कार रोककर 500 मीटर दूर ही हत्या को अंजाम दिया। इस घटना ने प्रदेश में राजनीति को गर्मा दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रमोद यादव के परिवार से मुलाकात की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

पत्रकार आशुतोष हत्याकांड
13 मई को शाहगंज के इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने बिजनेसमैन नासिर जमाल समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामले में एक लाख रुपये के इनामी शूटर प्रशांत सिंह प्रिंसू को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया।

अटाला मस्जिद विवाद
अटाला मस्जिद विवाद 2024 में काफी चर्चा में रहा। स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने दावा किया कि मस्जिद की जमीन अटला माता मंदिर की है। कोर्ट ने अमीन पैमाइश का आदेश दिया, लेकिन विरोध के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। अगली सुनवाई मार्च 2025 में होगी।

ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव हत्याकांड
30 अक्टूबर को गौराबादशाहपुर के कबिरुद्दीनपुर गांव में 15 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की तलवार से सिर धड़ से अलग कर हत्या कर दी गई। घटना ने प्रदेश को हिला दिया। आरोपियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया, लेकिन पीड़ित परिवार अभी भी न्याय की मांग कर रहा है।



एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या
10 दिसंबर को बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपने घर में आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट और यूट्यूब वीडियो में उन्होंने पत्नी निकिता सिंघानिया समेत ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने निकिता, उसकी मां और भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि ताऊ जमानत पर हैं।

2024 की घटनाएं और जौनपुर की पहचान
2024 में जौनपुर की ये घटनाएं प्रशासन और समाज के लिए चुनौतियां रहीं। नए साल में उम्मीद है कि ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाई जाएगी और शांति कायम रहेगी।

Also Read