Jaunpur News :  अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, शहर में फैली सनसनी

UPT | एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाते हुए।

Jan 02, 2025 23:39

लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी के पास सरेराह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दिया है। कड़ाके की ठण्ड में हुई घटना ने एक ओर पूरे.....

Jaunpur News : जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी के पास सरेराह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर  दिया है। कड़ाके की ठण्ड में हुई घटना ने एक ओर पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। वही दूसरी तरफ पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।



बताया जाता है कि मृतक गोपाल किन्नरों के बीच ही रहता था। जबकि रहने वाला आजमगढ़ का बताया जा रहा है। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरे के सहारे हत्यारो तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इस घटना को किन्नरों में इलाके को लेकर बर्चस्व की लड़ाई से भी जोड़ा जा रहा है।फिलहाल पुलिस की टीमें पूरे घटना की तहकीकात में जुटी है।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट

किन्नरों के बीच मे रहते थे गोपाल विश्वकर्मा
एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के राम बाग कालोनी में एक सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम गोपाल विश्वकर्मा है, वो किन्नरों के बीच मे रहते थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। इस संदर्भ में पुलिस मौके पर पहुंची साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चीरघर भेजा गया। प्रथम दृष्टियां जांच में आई है। मूलतः किन्नरों के बीच वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम हो सकता है। जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें : Agra News : औरंगजेब की हवेली सहित चार धरोहरों पर चला बुलडोजर,17 वीं सदी के नक्शे में 35 नंबर पर दर्ज है मुबारक मंजिल 
 

Also Read