महाकुंभ 2025 : काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के समय में हुआ बदलाव, महाशिवरात्रि पर लागू होगा नया नियम

UPT | काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के समय में बदलाव

Jan 05, 2025 15:06

महाकुंभ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, और मंदिर न्यास ने महाकुंभ के दौरान आरती और भोग का नया शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में मंगला आरती के समय में बदलाव किया गया है, ताकि भक्तों की अधिक भीड़ को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सके।

Short Highlights
  • महाकुंभ के दौरान आरती और भोग का नया शेड्यूल जारी
  • मंगला आरती के समय में बदलाव
  • मंदिर कॉरिडोर में मॉकड्रिल भी की गई
Varanasi News : महाकुंभ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, और मंदिर न्यास ने महाकुंभ के दौरान आरती और भोग का नया शेड्यूल जारी किया है। इस शेड्यूल में मंगला आरती के समय में बदलाव किया गया है, ताकि भक्तों की अधिक भीड़ को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सके। इसके अलावा, मंदिर कॉरिडोर में अग्निकांड पर त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए मॉकड्रिल भी की गई। शेड्यूल के तहत मंगला आरती, मध्याह्न भोग, सप्तर्षि और शयन आरती के समय में 15-15 मिनट का समय घटाया और बढ़ाया गया है। यह नया शेड्यूल महाकुंभ के दौरान लागू रहेगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर का नया आरती शेड्यूल जारी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने महाकुंभ के दौरान आरती और भोग का नया शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती अब भोर में 2:45 बजे से 3:45 बजे तक होगी, जबकि महाशिवरात्रि पर यह 2:15 बजे से 3:15 बजे तक होगी। मध्याह्न भोग आरती 11:35 बजे से 12:15 बजे तक होगी और बाबा की सप्तऋषि आरती शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक होगी। महाशिवरात्रि पर सप्तऋषि आरती नहीं होगी, लेकिन पूर्णिमा पर यह शाम 6:15 बजे से 7:15 बजे तक होगी। शृंगार भोग आरती रात 8:45 बजे से 9:45 बजे तक होगी, और शयन आरती रात्रि में 10:30 बजे से 11:00 बजे तक होगी।


महाशिवरात्रि पर नया नियम होगा लागू
महाशिवरात्रि की रात मंदिर का कपाट बंद नहीं होगा और रात 11 बजे से अगले दिन प्रात: 6:30 बजे तक चार प्रहर की आरती की जाएगी। महाशिवरात्रि के दिन मंगला आरती नहीं होगी, और अन्य विशेष आयोजनों की जानकारी देते हुए, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि महाकुंभ की बढ़ती भीड़ और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह नया शेड्यूल तैयार किया गया है।

सुरक्षा के लिए मंदिर में मॉकड्रिल
महाकुंभ के दौरान वाराणसी में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि का अनुमान है, जिसे ध्यान में रखते हुए श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है। इसके तहत अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर प्रशासन ने शनिवार को संयुक्त रूप से मॉकड्रिल आयोजित की। विभाग के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को बताया कि अगर वे भीड़ में फंस जाते हैं, तो उस स्थिति में कैसे बचाव कर सकते हैं। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी ऋषभ दुबे ने बताया कि अग्निशमन यूनिट द्वारा मंदिर कॉरिडोर में संभावित अग्निकांड पर त्वरित कार्यवाही के लिए मॉकड्रिल की गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

Also Read