Varanasi News : यूपी के मंत्री का बड़ा बयान, कुंभ में कोई भी कर सकता है स्नान, सरकार से रोक नहीं

UPT | महाकुंभ में किए गए चिकित्सा इंतजामों के बाबत जानकारी देते राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु।

Jan 10, 2025 14:49

महाकुंभ में मुसलमानों के स्नान करने पर बहस छिड़ा हुआ है। जिसको लेकर धर्म गुरुओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। अब सूबे के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने कहा है कि महाकुंभ में कोई भी स्नान कर सकता है। सरकार की तरफ से...

Varanasi News : महाकुंभ में मुसलमानों के स्नान करने पर बहस छिड़ा हुआ है। जिसको लेकर धर्म गुरुओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। अब सूबे के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने कहा है कि महाकुंभ में कोई भी स्नान कर सकता है। सरकार की तरफ से कोई रोक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में दुनियाभर के श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं। अनुमान है कि 40 करोड़ लोग महाकुंभ में शामिल होंगे।

कैंप में 24 घंटे मिलेगी सेवाएं
वाराणसी के सर्किट हाउस में शुक्रवार को सूबे के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में होम्योपैथ एवं आयुर्वेद के 20 कैंप लगाए जायेंगे। मेला समाप्त होने तक निःशुल्क दवाओं के साथ ओपीडी 24 घंटा चलेगा। यह श्रद्धालुओं, ब्राम्हणों एवं धर्म गुरुओं को अपनी सेवाएं देगा। मेला प्रशासन ने हम लोगों को रहने के लिए भी स्थान उपलब्ध कराया है, जिससे मेडिकल विभाग की टीमें उपलब्ध रहेंगी। योग के प्रदर्शन के लिए मोरारी जी देसाई योग संस्थान की 5 सदस्यीय टीम पूरे मेले क्षेत्र में जाकर प्रदर्शन करेंगी। 

20 अस्थाई चिकित्सालयों की स्थापना
मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने बताया कि महाकुम्भ में आयुष (होम्योपैथी और आयुर्वेद) चिकित्सा पद्धति अपनी पूरी क्षमता के साथ महापर्व में आये समस्त श्र‌द्वालुओं की सेवा के लिए तत्पर है। मंत्री ने आगे कहा कि ये 2019 से बड़ा मेला है। इसमें आयुष का काढ़ा भी बनेगा। इस आयोजन के लिए मेला क्षेत्र में कुल 20 अस्थाई चिकित्सालयों की स्थापना की गयी है, जिसमें 10 होम्योपैथी तथा 10 आयुर्वेद के चिकित्सालय हैं। ये चिकित्सालय सम्पूर्ण मेला अवधि तक पूर्ण क्षमता से संचालित होंगे।

Also Read