वाराणसी पहुंचे ओमप्रकाश राजभर : मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर देशी स्टाइल में कसा तंज, बोले- दिल्ली में बनेगी एनडीए की सरकार

UPT | कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर

Jan 09, 2025 19:54

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला...

Varanasi News : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में राजभर ने कहा कि एनडीए का प्रत्याशी 100 प्रतिशत जीतने वाला है। उन्होंने बनारसी अंदाज में कहा कि भले ही कोई कितना चिल्लाए, अंत में एनडीए गठबंधन का प्रत्याशी ही लखनऊ जाएगा।

दिल्ली चुनाव पर ओमप्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया
वाराणसी में मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बिगुल बजा दिया है और सभी दल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी आपस में लड़ रही हैं, जबकि एनडीए गठबंधन में कोई अंदरूनी विवाद नहीं है। राजभर ने स्पष्ट किया कि एनडीए के प्रत्याशी की जीत निश्चित है।



आरक्षण और सरकार की योजनाओं पर दी जानकारी
ओमप्रकाश राजभर ने जाति और वर्ग के आरक्षण पर चल रहे कामों के बारे में जानकारी दी और कहा कि जल्द ही इस पर रिपोर्ट सामने आएगी। इसके अलावा, उन्होंने एनडीए सरकार के कामकाज की सराहना की। राजभर ने बताया कि सरकार गरीबों के लिए आवास, आयुष्मान कार्ड और अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने पहली बार 51 मुसलमानों को आईएस अधिकारी बनाया है, जो समाज के सभी वर्गों का विकास कर रही है।

Also Read