कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है...
Jan 10, 2025 19:48
कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है...
Ghazipur News : कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। जनपद के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरे चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी तक कराई जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नई व्यवस्था लागू की गई है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू
जिसके तहत परीक्षा के बाद परीक्षकों को छात्रों के साथ सेल्फी लेना होगा। साथ ही परीक्षक छात्रों को दिए जाने वाले अंकों का विवरण भी बोर्ड के ऐप पर अपलोड करेंगे। जिले में दूसरे चरण में होने वाले परीक्षा में नई व्यवस्था को लागू किए जाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें : कुंभ स्पेशल बस सेवा : ऋषिकेश से प्रयागराज के लिए शुरू हुई विशेष बस सेवा, सीएम योगी के आमंत्रण का संतों ने किया स्वागत
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था
जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि पहली बार परिषद की ओर से लिखित परीक्षा की तरह इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में भी तकनीकी के माध्यम से निगरानी रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गई है। इसके लिए बोर्ड की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए एक विशेष ऐप तैयार कराया गया है। जिसका लिंक परीक्षकों के मोबाइल पर होगा। इस पर वह परीक्षार्थी को अंक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में ही रहकर परीक्षा दे सकेंगे। यह एप मध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होगा। इसे प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ड्यूटी पर नियुक्त परीक्षक को डाउनलोड करना होगा। इसका लिंक व पासवर्ड परीक्षकों को परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा में दिए गए अंक के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ ली गई सेल्फी भी अपलोड करेंगे। जिससे परीक्षा में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें : अतीत के आईने में महाकुंभ : मदन मोहन मालवीय ने बताया था दो पैसे में कुंभ कराने का फार्मूला, सुनकर हैरान हो गए थे वायसराय