मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के परसथ गांव में स्थित आरबीएस ऑयल प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड के साथ थाना प्रभारी द्वारा की गई कथित मारपीट ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों को गार्ड को घसीटते हुए गाड़ी में बैठाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। अब इस मामले की जांच चल रही है, और पुलिस विभाग पर गम्भीर सवाल उठने लगे हैं।